Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अभिनेत्रियों के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे Varun Dhawam, Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai की रिलीज डेट आई सामने

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:19 PM (IST)

    डेविड धवन एक बार फिर से जोरदार कॉमेडी यूनिवर्स में वापसी कर रहे हैं। अपनी दमदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली मौनी रॉय भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का टाइटलहै जवानी तो इश्क होना है है। यह फिल्म रमेश तौरानी के TIPS बैनर तले बन रही है। इस फिल्म में मौनी रॉय के साथ-साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी।

    Hero Image
    वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और मौनी राय (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन (Varun Dhawan) और डेविड धवन (David DHawan)एक कॉमेडी फिल्म के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। मूवी का टाइटल है जवानी तो इश्क होना है’(HJTIHH)। अब निर्माताओं ने आखिरकार मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्म में मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े, मौनी रॉय और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “दोगुनी परेशानी, तिगुना मजा! जब…’है जवानी तो इश्क होना है’ 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।” दिग्गज फिल्म निर्माता डेविड धवन द्वारा निर्देशित और टिप्स फिल्म्स के बैनर तले रमेश तौरानी द्वारा निर्मित, इस फिल्म में वरुण धवन के साथ दो अभिनेत्रियां नजर आएंगी। मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, मौनी रॉय, चंकी पांडे, राकेश बेदी और अली असगर भी हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मुझसे शादी करोगी- 2' में नहीं होंगे Akshay Kumar- Salman Khan, इन दो एक्टर्स ने छीन ली उनकी जगह?

    दोबारा साथ में काम करेंगे डेविड और वरुण

    रिलीज की तारीख की घोषणा ने पहले ही प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है, खासकर वरुण धवन के अपने पिता के निर्देशन में काम करने को लेकर लोग एक्साइटेड हैं। दूसरा कुली के बाद बाप-बेटे की जोड़ी दोबारा से रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश करेगी इसलिए इसे और भी ज्यादा दिलचस्प माना जा रहा है।

    शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग

    रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस पर रिएक्ट करने लगे। एक प्रशंसक ने लिखा,"2026 वीडी का साल है, बॉर्डर 2, भेड़िया 2," जबकि एक अन्य ने लिखा,"एक ब्लॉकबस्टर रास्ते में है।" एक अन्य ने लिखा, "इस अद्भुत कलाकारों का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, यह एक धमाकेदार फिल्म होने वाली है।" पिछले ही महीने फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हुई है। मृणाल और मौनी बिहाइन्ड द सीन्स से कई सारे फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Box-Office Clash: स्वतंत्रता दिवस पर तीन बड़ी फिल्मों की होगी महाभिड़ंत, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान