Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड एक्ट्रेस को गोद में उठाकर झूमे Varun Dhawan, भरे स्टेज पर किया 'किस'

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 09:39 AM (IST)

    Varun Dhawan Video मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर यानी एनएमएसीसी का इवेंट आयोजन हुआ। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस जीजी हदीद समेत कई सितारे रेड कार्पेट पर नजर आए।

    Hero Image
    gigi, varun dhawan, varun, ranveer singh, shah rukh khan, gigi hadid, gigi And Varun, gigi And Varun Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। Varun Dhawan Video: नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर यानी एनएमएसीसी का इवेंट मुंबई में दो दिन तक चला। ये कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में था जिसका नाम 'इंडिया इन फैशन'।

    दूसरे दिन इस इवेंट में अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के फैशन का जलवा देखने को मिला। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा जोनस, गौरी खान, सुहाना खान, सोनम कपूर, आर्यन खान, श्रद्धा कपूर, जाह्नवी कपूर, दिशा पाटनी से लेकर सलमान खान और हॉलीवुड एक्ट्रेस जीजी हदीद समेत सितारे रेड कार्पेट पर नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिगी हेडिड को गोद में उठाकर झूमे वरुण

    इतना ही नहीं कई सेलेब्स ने डांस परफॉर्म भी दी। शाहरुख खान ने तो रणवीर सिंह और वरुण धवन को अपनी फिल्म 'पठान' के टाइटल ट्रैक पर डांस किया। वरुण ने तो हॉलीवुड एक्ट्रेस जीजी हदीद संग स्टेज पर डांस किया। इस दौरान एक्टर ने एक्ट्रेस को गोद में उठाकर घूमे और उन्हें किस भी किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    गिगी ने लूट ली लाइमलाइट

    नीता और मुकेश अंबानी के इस आलीशान कल्चरल इवेंट में देश और विदेश से तमाम हस्तियों ने सिर्फ अपनी प्रेजेंस ही नहीं दिखाई बल्कि अपने ग्लैमर से लाइमलाइट भी लूट ली। अमेरिकी मॉडल और फैशन आइकॉन जीजी हदीद ने अपने ग्लैमरस अंदाज में इवेंट में अपने कदम रखे। उनके लुक को देखकर हर कोई सरप्राइज रह गया। बता दें कि यह पहली बार है जब जीजी हदीद इंडिया में किसी इवेंट में नजर आई हैं।

    यूजर्स ने किया ट्रोल

    वीडियो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स वरुण धवन को ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, यह जरुरी नहीं था। दूसरे यूजर ने लिखा, वरुण धवन ने जीजी को गोद में क्यों उठाया यह एक्सपैक्ट नहीं किया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, वरुण धवन की जीजी को उठाना आज इंटरनेट पर सबसे शर्मनाक बात है।

    कौन है जीजी हदीद

    जीजी एक अमेरिकी फैशन मॉडल हैं, जिन्होंने उद्योग में सबसे बड़े फैशन डिजाइनरों के लिए रनवे पर कदम रखा है। जीजी हदीद ने पहली बार दो साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। 1995 में जन्मी, हदीद बेवर्ली हिल्स स्टार की पूर्व रियल हाउसवाइव्स मॉडल योलांडा हदीद की बेटी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner