Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Call Me Bae: वरुण धवन को फैशन का पाठ पढ़ाती नजर आईं अनन्या पांडे, 'कॉल मी बे' का अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 11:52 AM (IST)

    Call Me Bae अनन्या पांडे (Ananya Pandey) जल्द वरुण धवन के साथ नई वेब सीरीज कॉल मी बे लेकर आ रही है जिसका एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस मजेदार वीडियो में वरुण और अनन्या फैशन की फैशन को लेकर नोक-झोक नजर आ रही है।

    Hero Image
    Ananya Pandey and Varun Dhawan, Call Me Bae, Ananya Pandey, Varun Dhawan

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Call Me Bae: एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बीते साल फिल्म लाइगर में नजर आई थी। ये फिल्म पर्दे पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस जल्द अगली सीरीज 'कॉल मी बे' लेकर आ रही है, जिसका एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस सीरीज में अनन्या के साथ एक्टर वरुण धवन भी नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन को दिया लंबा-चौड़ा लेक्चर

    प्रोमो वीडियो में अनन्या अपने फैशनेबल अंदाज और चॉइस से वरुण धवन को फैशन और कपड़ों को लेकर लंबा-चौड़ा लेक्चर देती नजर आ रही है। दरअसल, वीडियो के शुरुआत में वरुण धवन कहते नजर आ रहे हैं कि कोई अगर मनीष मल्होत्रा को चाचू कह दे इसका मतलब ये नहीं कि वो फैशन एक्सपर्ट हो गया है। वरुण का इशारा अनन्या पांडे की तरह होता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    इसके बाद फैशन को लेकर वरुण धवन फिर से उनपर कॉमेंट करते दिखते हैं। वरुण बेल्ट सिलेक्ट करने को लेकर उलझीं अनन्या को देख कहते हैं- दोनों ब्लू हैं, तुम फैशन लोग न...। इसके बाद अनन्या अपना रूप दिखाती है और एक्टर को फैशन के बार में लंबा लेक्चर देती है।

    अनन्या ने वरुण के अंडरवियर को लेकर कही बातें

    एक्ट्रेस कहती है- तुमने जो ब्लू बॉक्सर ऐसे पहना है, तुम पैप्स को दिखाना चाहते हो कि ओह मैं फैशन पर ध्यान नहीं देता, लेकिन तुम ये नहीं जानते कि तुम्हारा बॉक्सर केवल ब्लू नहीं है, ये टरक्वॉइश नहीं है और न लैपिस है बल्कि ये cerulean (डीप ब्लू) है। अनन्या पांडे का ये रूप वरुण चुप रह जाते है और अपनी बातों के लिए उनसे माफी मांगते हैं। दर्शकों ये प्रोमो काफी पसंद आ रहा है।

    अरबपति फैशन आइकन के रोल में नजर आएगी एक्ट्रेस

    बता दें, अनन्या पांडे इस वेब सीरीज में एक अरबपति फैशन आइकन का रोल अदा करने वाली हैं, जिसे एक बड़े घोटाले के बाद उसके परिवार ने खुद से बहुत दूर कर दिया है। हालांकि इस वेब सीरीज में कई और मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स भी नजर आएंगे।

    करण जौहर, अपूर्व मेहता और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित और कॉलिन डी कुन्हा द्वारा निर्देशित एक धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है। हालांकि अभी तक इसकी कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।