Call Me Bae: वरुण धवन को फैशन का पाठ पढ़ाती नजर आईं अनन्या पांडे, 'कॉल मी बे' का अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने

Call Me Bae अनन्या पांडे (Ananya Pandey) जल्द वरुण धवन के साथ नई वेब सीरीज कॉल मी बे लेकर आ रही है जिसका एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस मजेदार वीडियो में वरुण और अनन्या फैशन की फैशन को लेकर नोक-झोक नजर आ रही है।