Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन ने एबीसीडी 2 की रैप पार्टी में गोविंदा के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल!

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:09 PM (IST)

    अभिनेता वरुण धवन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गोविंदा के लोकप्रिय गाने मेरी पैंट भी सेक्सी पर श्रद्धा कपूर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनकी फिल्म एबीसीडी 2 की रैप पार्टी का है जिसने हाल ही में 10 साल पूरे किए। वरुण धवन को अक्सर गोविंदा से कंपेयर किया जाता है।

    Hero Image
    वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का डांस (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब फिल्म निर्माता डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे वरुण धवन ने कॉमेडी फिल्मों में काम करना शुरू किया था, तो उनकी तुलना अक्सर गोविंदा से की जाती थी। वीडी के हाव-भाव, उनके डांस मूव्स और उनके एक्सप्रेसन को देखकर अक्सर फैंस को 90 के दशक के सुपरस्टार की याद दिलाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ABCD 2 ने पूरे किए 10 साल

    खासकर मैं तेरा हीरो (2014) और कुली नंबर 1 (2020) जैसी फिल्मों में गोविंदा की वो छवि और भी ज्यादा उजागर होती है। असल जिंदगी में भी ऑफ-कैमरा, वरुण गोविंदा के खुद को फैन बताते हैं। अब वरुण धवन का एक बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गोविंदा के पॉपुलर ट्रैक मेरी पैंट भी सेक्सी में अपने भीतर के गोविंदा को देखने खोलकर रख रहे हैं। यह वीडियो 10 साल पहले वीडी और श्रद्धा कपूर की 2015 की डांस फिल्म ABCD 2 की रैप पार्टी में शूट किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Border 2 Cast: सनी देओल-वरुण धवन की बॉर्डर 2 में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री, थिएटर हो जाएगा हाउसफुल

    View this post on Instagram

    A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

    कौन-कौन से कलाकार आए थे नजर

    19 जून को रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD 2 ने 10 साल पूरे कर लिए। फिल्म में प्रभु देवा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ डांसर से एक्टर बने लॉरेन गॉटलिब, राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश येलांडे की मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म ABCD: एनी बॉडी कैन डांस साल 2013 में आई फिल्म स्टैंड-अलोन का सीक्वल थी। इस खास उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए वरुण ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक अनसीन वीडियो शेयर किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nikhil Gandhi (@iamgandhin509)

    वरुण धवन ने गोविंदा के गाने पर किया डांस

    अपनी फिल्म की रैप पार्टी में शूट किए गए इस क्लिप में वरुण को श्रद्धा और अन्य को-स्टार्स के साथ फिल्म साल 1994 में आई गोविंदा की फिल्म दुलारा के गाने मेरी पैंट भी सेक्सी पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने मस्त होकर ऐसे डांस किया जैसे कोई उन्हें देख ही न रहा हो। इस वीडियो को देखकर हर कोई सरप्राइज रह गया।

    क्या फिर साथ आएंगे वरुण-श्रद्धा?

    ABCD 2 के बाद, श्रद्धा और वरुण धवन ने रेमो डिसूजा की साल 2020 की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में फिर से साथ काम किया था। फैंस को उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आई थी। खैर, ABCD 2 के एक दशक पूरे होने पर, हम उम्मीद कर रहे हैं कि क्या श्रद्धा और वरुण जल्द ही किसी और डांस फिल्म में साथ आएंगे?

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar-जॉन अब्राहम और वरुण धवन की तिकड़ी मचाएगी धमाल, इस फिल्म के सीक्वल में आएंगे साथ