Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baby John नहीं देख पा रहे हैं तो फ्री में देखिए थलापति विजय की Theri, इस OTT प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 05:59 PM (IST)

    वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वरुण का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और फिल्म में उन्होंने एक्शन और इमोशन्स का तालमेल काफी सही बैठाया है। फिलहाल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म साउथ की थेरी का हिंदी रिमेक है जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    ऑनलाइन कहां देख सकते हैं वरुण धवन की थेरी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन(Varun Dhawan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासकर सलामन खान के कैमियो को फिल्म में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को कैलीस ने डायरेक्ट किया है जबकि एटली इसके निर्माता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है बेबी जॉन की कहानी?

    फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव की अहम भूमिका है। वरुण धवन ने फिल्म में बेबी जॉन का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी खुशी के लिए हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार रहता है। एक एक्शन थ्रिलर होने के साथ-साथ फिल्म एक इमोशनल स्टोरी भी है। बीच-बीच में राजपाल यादव की कॉमिक टाइमिंग इसके मूड को लिफ्ट करने में मदद कर रही थी।

    (Photo: IMdb)

    यह भी पढ़ें: Baby John Box Office Collection Day 1: 'पुष्पा 2' के भार में दबती नजर आई 'बेबी जॉन'? ओपनिंग डे पर हुआ ऐसा हाल

    OTT पर कहां मौजूद है फिल्म?

    फिलहाल इस फिल्म के बारे में एक और बात जो आपको नहीं पता है वो ये है कि बेबी जॉन साउथ फिल्म थेरी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में थलपति विजय और सामंथा रुथ प्रभु ने मुख्य भूमिका में काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने खुलासा किया था कि उनकी फिल्म बेबी जॉन सीन बाय सीन कॉपी के बजाए थेरी से प्रेरित है। इस बात से कई फैंस सरप्राइज्ड रह गए कि क्या दोनों फिल्मों के बीच कोई अंतर नहीं है? वहीं कई के मन में थेरी देखने की दिलचस्पी जागने लगी। तो चलिए हमने आपके लिए इस मुश्किल को हल कर दिया है।

    हिंदी में कहां देख सकते हैं फिल्म

    आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। हालांकि,ओरिजनल तमिल वर्जन फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन यूजर्स पुलिसोडु नाम से फिल्म का तेलुगु डब वर्जन देख सकते हैं। यहां पर हिंदी दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। थेरी को आप प्रोडक्शन हाउस गोल्डमाइन फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं।

    थेरी साल 2016 में रिलीज हुई थी। थेरी का निर्देशन एटली ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी। फिल्म ने दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, जो थलपति विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से है।

    यह भी पढ़ें: Baby John में वरुण धवन पर भारी पड़ा Salman Khan का कैमियो? फैंस बोले- 'पूरा मजमा ही लूट लिया'