Luka Chuppi 2 के लिए फाइनल हुई कास्ट, Varun Dhawan के संग नजर आएंगी स्पाई यूनिवर्स की ये अदाकारा?
इन दिनों बॉलीवुड में सीक्वल बनाने का ट्रेंड चरम पर है। मौजूदा समय में रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि लुका छुपी के दूसरे पार्ट को बनाने के लिए कास्ट फाइनल कर ली गई है जिसमें वरुण धवन अहम भूमिका निभा सकते हैं। आइए जानते हैं उनके साथ किस एक्ट्रेस को पेयर किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की साल 2019 की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी लुका छुपी तो आप लोगों को याद ही होगी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी और दिलचस्प मोड़ ने ऑडियंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था।
खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म का अब सीक्वल लुका छुपी 2 (Luka Chuppi 2) बनाने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बार कार्तिक आर्यन की जगह वरुण धवन लेने वाले हैं। आइए जानते हैं कि ये फिल्म फ्लोर पर कब तक उतरेगी और वरुण के साथ कौन-सी अभिनेत्री कॉमेडी की तड़का लगाने वाली हैं।
कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की जगह नई जोड़ी
खबरें हैं कि लुका छुपी 2 में कृति सेनन की जगह शरवरी वाघ लेने वाली हैं। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म सुपरनैचुरल ट्विस्ट के साथ आएगी, जो इसे पहले पार्ट से अलग बनाएगी। मैडॉक फिल्म्स इस प्रोजेक्ट को फ्रैंचाइजी में बदलने की तैयारी में है, और फैंस नई जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Chandrakanta में इस एक्ट्रेस ने निभाया था प्रिंसेस चंद्रकांता का किरदार, 26 साल बाद आज कहां हैं गुम?
क्या होगी फिल्म की कहानी?
लुका छुपी 2 की कहानी पहले पार्ट से अलग होने वाली है, लेकिन इसका ह्यूमर वैसे मजेदार होने वाला है। वरुण और शरवरी ने स्क्रिप्ट को हरी झंडी दे दी है, और स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद वे औपचारिक रूप से साइन करेंगे। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर नहीं करेंगे, जो पहली फिल्म के डायरेक्टर थे।
Photo Credit- X
इस बार उनके एक करीबी सहयोगी डायरेक्टर की कुर्सी संभालने वाले हैं, जबकि उतेकर को-प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म से जुड़ने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग 2026 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
पहले पार्ट को मिला था दर्शकों का प्यार
पहली लुका छुपी छोटे शहर के लिव-इन रिलेशनशिप की कहानी को मजेदार अंदाज में पेश किया गया था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे, जिसने भारत में 94.75 करोड़ रुपये कमाए थे। अब लुका छुपी 2 में सुपरनैचुरल तड़के के साथ नई कहानी दर्शकों को लुभाने की तैयारी में है। वरुण और शरवरी की जोड़ी पहली बार साथ आएगी, हालांकि दोनों मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा हैं। वरुण ने भेड़िया में और शरवरी ने मुंज्या में अपनी छाप छोड़ी थी।
वरुण धवन और शरवरी का वर्क फ्रंट
वरुण धवन के पास बॉर्डर 2, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, और हाय जवानी तो इश्क होना है जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं, शरवरी अल्फा में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी और इम्तियाज अली की पीरियड ड्रामा में भी काम कर रही हैं। अब देखना इन कलाकारों की फिल्में सिनेमाघरों तक कब तक पहुंचती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।