Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर जल्द दिखेगी वरुण धवन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिंदी सिनेमा तक अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में अपनी एंट्री को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर वरुण धवन के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    Varun Dhawan and Rashmika Mandanna to be seen on screen soon.

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्सप्रेसन क्वीन रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में अपनी एंट्री को लेकर बेहद उत्साहित हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वरुण धवन के साथ अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें साझा की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो वरुण धवन के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीर शेयर की हैं, पहली तस्वीर में अभिनेता का चहेरा तो नहीं दिख रहा है। इस तस्वीर को साझा कर अभिनेत्री ने लिखा, दोस्तों आज मैं किसके साथ शूटिंग कर रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वो अभिनेता साथ मस्ती करते हुए सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। शूटिंग के वर्कआउट से। इन तस्वीरों को देख कर मालूम होता है कि अभिनेत्री वरुण के साथ शूटिंग को लेकर खासी उत्साहित हैं।

    Varun

    वरुण धवन ने भी शेयर की तस्वीरें

    साथ ही इन तस्वीरों को अभिनेता वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है कि वो साथ में किस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं।

    रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

    बता दें, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में शांतनु बागची द्वारा निर्देशित फिल्म मिशन मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो पाकिस्तान में हुए भारत के रॉ मिशन के बारे में है। अमर बुटाला, रॉनी स्क्रूवाला और गरिमा मेहता द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्माण आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले किया गया है।

    इसके अलावा वो फिल्म गुड बाय में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी एक पिता-बेटी पर बेस्ड़ है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को विकास बहल के निर्देशन में बनाया जा रहा है। रश्मिका मंदाना की दोनों हिंदी फिल्में इसी साल रिलीज होनी है।