Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन कारगिल रवाना, आलिया भट्ट के साथ शुरू होगी इस जंग की तैयारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Oct 2018 06:25 PM (IST)

    फिल्म कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कियारा आडवाणी और कुणाल खेमू भी अहम् रोल में हैं। फिल्म अगले साल अप्रैल में ...और पढ़ें

    Hero Image
    वरुण धवन कारगिल रवाना, आलिया भट्ट के साथ शुरू होगी इस जंग की तैयारी

    मुंबई। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर हम्प्टी शर्मा और बद्रीनाथ की दुल्हनिया तक वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी से दर्शकों में ख़ूब छाप छोड़ी है। वो एक बार फिर फिल्म कलंक में साथ आ रहे हैं और इसके लिए अब ‘कारगिल जंग’ की भी तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारगिल का नाम सुन कर अगर आप किसी युद्ध की कल्पना कर रहे हों तो ऐसा नहीं है क्योंकि वरुण और आलिया जहां होंगे वहां रोमांस और डांस ही होगा। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रहे इस पीरियड ड्रामा कलंक को अभिषेक बर्मन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी के हिसाब से अब तक तो मुंबई और आसपास बड़े सेट्स लगा कर शूटिंग की गई है लेकिन अब कुछ बड़ा कारनामा करने की तैयारी है। ख़बर है कि इस फिल्म का एक गाना कारगिल में शूट किया जाएगा। गाना वरुण और आलिया पर होगा और इसकी तैयारी हो चुकी है। आलिया भट्ट पहले ही वहां पहुंच गई थीं और अब वरुण धवन भी रवाना हुए हैं और साथ में इस फिल्म में उनके को-स्टार कुणाल खेमू भी हैं l 

    ये गाना इस वीकेंड के बाद फिल्माया जायेगा। ये गाना कैसा होगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। फिल्म कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कियारा आडवाणी और कुणाल खेमू भी अहम् रोल में हैं। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।

    वरुण धवन हाल में आबू धाबी से वापस आये हैं ,जहां वो सलमान खान की फिल्म भारत में एक कैमियो को शूट करने गए थे ।

    वरुण की हाल ही में आई फिल्म सुई धागा अच्छी चली है जबकि आलिया को रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म गल्ली बॉय का इंतज़ार है l बताते है कि सलमान की फिल्म भारत में वरुण  कटरीना के साथ कैमियो में नज़र आयेंगे l  बता दें कि वरुण के साथ कटरीना एक बड़ी फिल्म में काम भी करने जा रही हैं, जो कि एक डांस फिल्म है और जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा करने वाले हैं. रेमो की यह फिल्म भी जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है. जैसे ही कटरीना भारत की शूटिंग पूरी कर लेंगी, वह इस फिल्म की शूटिंग में जुड़ने वाली हैं.

    यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण बनेंगी प्रोड्यूसर, बनाने वाली हैं ये ख़ास फिल्म