Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण बनेंगी प्रोड्यूसर, बनाने वाली हैं ये ख़ास फिल्म

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Oct 2018 09:52 AM (IST)

    लोग कयास लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बनने वाली है जिसके चलते उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की हैl

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण बनेंगी प्रोड्यूसर, बनाने वाली हैं ये ख़ास फिल्म

    मुंबई l शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण ने कॉकटेल जैसी फिल्में भी की है और पद्मावत जैसी भी। और अब फिल्मी दुनिया में वो नई पारी शुरू करने जा रही हैं, प्रोड्यूसर बन कर। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से वो इस बारे में सोच रही थीं और फिर तैयारी शुरू की। अगले साल फरवरी में उनका प्रोडक्शन हाउस सेटअप होगा और उसी के साथ उनकी पहली प्रोड्यूस फिल्म का ऐलान भी किया जाएगा। उनकी पहली प्रोड्यूस फिल्म की तैयारी भी हो गई है। मेघना गुलज़ार इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगी। ये महिला प्रधान फिल्म होगी और दीपिका भी इसमें लीड रोल करेंगी l 

    हालांकि दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार दोनों ने भी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की थी लेकिन अब यह कन्फर्म हो चुका है। मेघना गुलजार ने अभी हाल ही में आलिया भट्ट को लेकर फिल्म राजी बनाई थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी हैl  मेघना की ये फिल्म एसिड विक्टिम लड़की लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंका गया था लेकिन उसने संघर्ष किया, उसकी नौ सर्जरी हुई और बाद में वो लोगों के लिए मिसाल बनीं। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जायेगी।

    गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की l लोग कयास लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बनने वाली है जिसके चलते उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की हैl इसके अलावा ऐसी भी खबरें आई थी कि दीपिका पादुकोण फिल्म चालबाज के रीमेक में भी नजर आने वाली हैl गौरतलब है कि चालबाज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैl इस फिल्म में श्रीदेवी ने दोहरी भूमिका में नजर आई थीl

    दीपिका को विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म में साइन किया था और उस फिल्म में इरफ़ान उनके हीरो थे लेकिन इरफ़ान बीमार हो गए और इलाज के लिए लंदन चले गए इस कारण वो फिल्म फिलहाल बंद कर दी गई है

    यह भी पढ़ें:..तो क्या बदल जाएगा इस बार की कृष का डायरेक्टर