Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Valentine's Day 2024: सायरा बानो को लव नोट लिखते थे दिलीप कुमार, वैलेंटाइन डे पर दिखाई लेटर और कार्ड्स की झलक

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 03:25 PM (IST)

    Saira Banu Post On Valentines Day 14 फरवरी को दिन प्यार यानी वैलेंटाइन डे (Valentines Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर कोई सोशल मीडिया पर अपने-अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। इसी बीच सायरा बानो ने भी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को याद किया। एक्ट्रेस ने साहब के लव लेटर्स की एक झलक फैंस के साथ साझा की है।

    Hero Image
    सायरा बानो और दिलीप कुमार (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saira Banu Post On Valentine's Day: दुनिया भर में आज 14 फरवरी को दिन प्यार यानी  वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारें सोशल मीडिया पर अपने-अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच सायरा बानो ने भी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को याद किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर साहब संग अपनी पुरानी फोटोज और वीडियो और कुछ लेटर्स शेयर किए हैं।

    यह भी पढ़ें- पिता की वजह से अधूरी रह गई थी Dilip Kumar और Madhubala की प्रेम कहानी, 9 साल बाद खत्म किया था रिश्ता

    सायरा बानो ने किया दिलीप कुमार को याद

    इस पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि ओल्ड रोमांस की अलग ही बात होती है। उन्होंने इस खास मौके पर अपनी और अभिनेता के पुराने दिनों को याद करते हुए कुछ फोटोज शेयर की है और कैप्शन में लिखा,  यह जादुई वैलेंटाइन डे मुझे उस समय की अद्भुत यादों से भर देता है। जब आकाश लाखों खुशहाल, चमकते सितारों से सजा हुआ था। जो 56 सालों तक फैले एकजुटता के जीवन की शुरुआत और निरंतरता का प्रतीक था।

    वैलेंटाइन डे मेरे और दिलीप साहब दोनों के लिए बेहद खास है। साहब अक्सर मुझे हाथ से लिखे ग्रीटिंग कार्ड और छोटे नोट्स गिफ्ट्स में देते थे। मैं अब भी सोचती हूं कि जब वह बड़े पर्दे पर ट्रेजेडी किंग और रोमांस के प्रतीक थे, तो उन्होंने प्यार के सार को भी बहुत गहराई से समझा और इसे हमारे जीवन के हर कदम पर मेरे साथ वास्तविक रूप से जिंदा किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

    वो हर कदम पर मेरे साथ हैं

    आज के दौर में लोग फोन पर लव नोट्स या मैसेजेस भेजते हैं, लेकिन एक समय था जब लोग अपने टेलिग्राम के इंतजार करते थे। मैं ऐसे प्यार का अनुभव करके बेहद भाग्यशाली महसूस करती हूं जिसने अपनी सबसे वास्तविक अभिव्यक्ति पाई। फिर भी, मेरा दिल को विश्वास है कि चाहे कुछ भी हो, दिलीप साहब और मैं ईश्वर की कृपा से हाथ में हाथ डालकर अपने विचारों में एकजुट होकर अंत तक चलते रहेंगे। वह मेरे जीवन के हर कदम पर हमेशा मेरे साथ हैं।'

    हमारे बीच साझा किए गए प्यार को दर्शाते हुए, मैं उस समय और स्थान के बारे में सोचती हूं जहां मुझे याद आता है कि कैसे मैं उसके गाल पर चुंबन देने के अवसर का विरोध नहीं कर सका। एक खास पल था जब दिलीप साहब ने सीटी बजाई और मैंने तुरंत उन्हें किस किया था। उस पल में, मैं सचमुच चाहती था कि जब भी संभव हो, मैं उसकी सीटी की आवाज को कैद कर पाती। दिलीप साहब हमेशा रहें... भगवान उन्हें हमेशा अपने प्यार और आशीर्वाद में रखें...हैप्पी वैलेंटाइन डे।

    यह भी पढ़ें- Valentine Day Special: 100 से ज्यादा बार लिखा गया 'मुगल-ए-आजम' का ये गीत, अमर है Dilip Kumar की अनोखी प्रेमकथा