Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vadh Release Date: पर्दे पर साथ आएगी नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 04:43 PM (IST)

    Vadh Release Date नीना गुप्ता और संजय मिश्रा दोनों ही बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं। अब इन दोनों की जोड़ी जल्द ही लव रंजन की फिल्म वध में साथ नजर आने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vadh neena gupta and sanjay mishra thriller drama film release on this date in theaters. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Vadh Release Date: बॉलीवुड के दो बहु प्रतिभाशाली कलाकार नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ में नजर आने वाली है। फिल्म वध में ये दोनों साथ में काम कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया। यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा जॉर्नर की है। इस पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठाया। नीना गुप्ता और संजय मिश्रा स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी। इस पोस्टर को देखकर ये साफ जाहिर है कि दो मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स साथ में आकर स्क्रीन पर धमाका करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी नीना गुप्ता और संजय गुप्ता की फिल्म

    नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म वध का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। यह पोस्टर काफी सिंपल है, जिस पर नीना गुप्ता या फिर संजय मिश्रा नहीं, बल्कि बर्फ तोड़ने वाला चाकू पड़ा है, जो पूरी तरह से खून से सना हुआ है। वध को प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर लव रंजन प्रेजेंट कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस ने किया है । इस फिल्म का निर्देशन राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। वध इसी साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म थिएटर्स के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होगी।

    इन फिल्मों में व्यस्त हैं नीना गुप्ता और संजय गुप्ता की फिल्म

    आपको बता दें कि नीना गुप्ता और संजय मिश्र की जोड़ी इससे पहले फिल्म 'ग्वालियर' में नजर आ चुकी हैं। नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की आगामी फिल्मों की बात करें तो, बधाई हो एक्ट्रेस ही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आईं, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा संजय मिश्रा जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें: KBC 14: नीना गुप्ता ने ​अमिताभ बच्चन से पूछा ऐसा पर्सनल सवाल, सुनकर सोच में पड़ गए एक्टर

    यह भी पढ़ें: Uunchai Trailer Out: दोस्ती की खातिर एवरेस्ट की उंचाई नापने निकले अमिताभ बच्चन, इमोशनल कर देगा ट्रेलर