Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uunchai Trailer Out: दोस्ती की खातिर एवरेस्ट की उंचाई नापने निकले अमिताभ बच्चन, इमोशनल कर देगा ट्रेलर

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 01:15 PM (IST)

    Uunchai Trailer Out सूरज बडजात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म उंचाई का ट्रेलर रिलीज हो गया है। चार दोस्तों की कहानी बयां करता ये छोटा-सा ट्रेलर आपको पूरी त ...और पढ़ें

    Hero Image
    uunchai trailer release amitabh bachchan parineeti chopra and anupam kher film release on this date. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Uunchai Trailer Out: सूरज बडजात्या के राजश्री प्रोडक्शन ने दर्शकों को 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कई सुपरहिट फैमिली एंटरटेनर फिल्में दी हैं। लेकिन इस बार निर्देशक अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आ रहे हैं।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन गुडबाय के बाद एक राजश्री प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'उंचाई' से स्क्रीन्स पर वापस लौट रहे हैं। इस फिल्म में बिग बी के अलावा बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इन दिग्गज सितारों के अलावा परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। उंचाई के कई पोस्टर्स सामने आने के बाद अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अमिताभ बच्चन और परिणीति स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आपकी आंखें पूरी तरह से नम कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त के सपने को पूरा करने के लिए एवरेस्ट की उंचाई नापने निकले अमिताभ बच्चन 

    'उंचाई' चार ऐसे दोस्तों की कहानी है, जिसने जिंदगी के कई खूबसूरत पलों और दुखों को साथ में बिताया है। लाइफ के हर पल को साथ में जिया है। लेकिन इनमें से एक दोस्त ऐसा है, जो अपने दोस्तों के साथ बचपन को दोबारा जीना चाहता है और माउंट एवरेस्ट पर  चढ़ना चाहता है, लेकिन उम्रदराज होने की वजह से उनके दोस्त उनके इस सपने का मजाक उड़ाकर उसे हंसी में टाल देते हैं।

    लेकिन जब उनके दोस्त (डैनी) का निधन होता है, उसके बाद अमिताभ बच्चन अपने दोस्तों बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ डैनी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बिना उम्र की परवाह किए एवरेस्ट की उंचाई नापने के लिए निकल पड़ते हैं। यही से शुरू होता हैं उनका 'उंचाई' का सफर, जहां उम्रदराज होने की वजह से उनके सामने कई मुश्किलें आती हैं, लेकिन वह उसका डट कर सामना करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝙿𝚊𝚛𝚒𝚗𝚎𝚎𝚝𝚒 𝙲𝚑𝚘𝚙𝚛𝚊 🫧 (@parineetichopra)

    परिणीति चोपड़ा का अब तक का सबसे अलग किरदार 

    बिग बी, बमन ईरानी और अनुपम खेर के अलावा इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा अहम भूमिका में हैं, जो फिल्म में सभी की पहाड़ों की उंचाई पर जाने के लिए सभी को गाइड करती हुईं नजर आएंगी। एक्ट्रेस की ये राजश्री प्रोडक्शन की पहली फिल्म हैं। इन सबके अलावा नीना गुप्ता भी फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं। 2 मिनट 50 सेकंड के अंत में गाना सुनकर आप 60-70 की यादों में कही खो जाएंगे। हमेशा पारिवारिक कहानी लोगों के लिए लाने वाले निर्देशक सूरज बडजात्या इस फिल्म में दोस्ती की मान्यताएं बताते हुए नजर आ रहे हैं। 'उंचाई' 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Uunchai के ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का खास पोस्टर, स्टार कास्ट ने साथ में यूं की मस्ती

    यह भी पढ़ें: Uunchai: अर्जुन कपूर ने शेयर किया ऊंचाई से परिणीति चोपड़ा का नया पोस्टर, जवाब में एक्ट्रेस ने कही ये बात