Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uunchai: अर्जुन कपूर ने शेयर किया ऊंचाई से परिणीति चोपड़ा का नया पोस्टर, जवाब में एक्ट्रेस ने कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 01:01 PM (IST)

    Uunchai New Poster सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही मल्टीस्टारर फिल्म ऊंचाई अलगे महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Arjun Kapoor shared new poster of Parineeti Chopra from Uunchai.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Uunchai New Poster: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों देशभक्ति से प्रेरित फिल्म कोड़ नेम तिरंगा को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में वो देशभक्ति से प्रेरित किरदार निभाती हुई दिख रही हैं और अपने मिशन को पूरा करने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। इस फिल्म में परिणीति ने पंजाबी सिंगर और अभिनेता हार्डी संधू के साथ मुख्य किरदार निभाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन कपूर ने शेयर किया पोस्टर

     

    अब अर्जुन कपूर ने राजश्री प्रोडक्शन ने के बैनर तले बन रही परिणीति चोपड़ा की फिल्म ऊंचाई से उनका पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस अपने कंधों पर ट्रैवलिंग बैग लिए हुए पहाड़ों के पास खड़ी हुई नजर आ रही है। ऊंचाई के इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अर्जुन कपूर ने लिखा, वो मेरी पहली को-स्टार थीं, वह मेरी पहली स्टार थी और ये उसकी राजश्री प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म है। मैं पूरे दिल और प्यार से परिणीति आपके लिए ये पोस्टर लाया हूं। वहीं, परिणीति ने अभिनेता की इस पोस्टर पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

    Uuchai New poster

    ऐसा होगा परिणीति चोपड़ा का किरदार

    जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के आस-पास घूमती हुई नजर आएंगी। जो पहाड़ों पर अपनी जिंदगी के बेहतरीन पलों को बिताने जाते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी बेहद खास दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि परिणीति चोपड़ा टूस्टिट गाइड श्रद्धा गुप्ता के किरदार में नजर नजर आने वाले हैं।

    नवंबर में रिलीज होगी मल्टीस्टारर फिल्म

    ऊंचाई सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ऊंचाई एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और परिणीति चोपड़ा के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। जबकि परिणीति चोपड़ा एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आने वाली हैं। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म ज्यादातर हिस्से को नेपाल और कश्मीर में शूट किया गया है। ये फिल्म अगले महीने 11 नवंबर को रिलीज होगी।  

    परिणीति के लिए खास है ऊंचाई

    आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा के लिए ये फिल्म बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि हाल में रिलीज हुई उनकी चार फिल्में ‘कोड़ नेम तिरंगा’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘साइना’ और ‘संदीप पिंकी फरार’ दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।

    यह भी पढ़ें: Baba Ramdev on Bollywood: बाबा रामदेव ने साधा फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना, कहा- 'सलमान खान ड्रग्स लेता है...'