Uunchai OTT Release: 'ऊंचाई' ओटीटी पर कब रिलीज होगी? जवाब खोज रहे हैं तो पढ़ लीजिए राजश्री की यह भावुक अपील
Uunchai OTT Release बहुत से दर्शक ऐसे होते हैं जो फिल्मों के ओटीटी पर आने का इंतजार करते हैं। सिनेमाघरों में इसीलिए नहीं जाते कि फिल्म जब ओटीटी पर आएगी तब देख लेंगे। ऐसे दर्शकों के नाम राजश्री का ये पैगाम।

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भले ही फिल्म निर्माताओं के लिए रिवेन्यू के एक अतिरिक्त विकल्प के तौर पर सामने आये हों, मगर इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, जिन्हें अब फिल्म इंडस्ट्री महसूस करने लगी है। राजश्री प्रोडक्शंस की ओर से सोशल मीडिया में जो अपील जारी की गयी है, उससे सवाल यह भी उठने लगा है- क्या ओटीटी पर फिल्म की रिलीज के इंतजार में दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने नहीं जाते?
राजश्री ने इंस्टाग्राम के जरिए यह लेटर अपने फैंस के साथ साझा किया है, जिस पर स्टार कास्ट और क्रू मेंबरों ने दस्तखत भी किये हैं। इस लेटर में लिखा है- हम, राजश्री की ऊंचाई के कास्ट और क्रू, आप सभी का शुक्रिया कहना चाहेंगे, जिन्होंने हमारी फिल्म को इतना प्यार दिया।
ऐसे दर्शकों का जिक्र खासतौर पर करना चाहेंगे, जिन्होंने अपने बच्चों और परिवारों के साथ सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखी और फिल्म को बड़े पर्दे पर अनुभव करने के लायक बनाने में योगदान दिया। ऊंचाई अभी रिलीज के चौथे हफ्ते में चल रही है, हम आपके आभारी हैं। यह हमारी दिली तमन्ना है कि ऊंचाई लम्बे समय तक सिनेमाघरों में चले, इसलिए फिल्म जल्दी ऑनलाइन रिलीज नहीं की जाएगी। हमने ऊंचाई को समर्पण और कड़ी मेहनत के सात साल दिये हैं।
यह भी पढ़ें: Kantara Hindi OTT Release- इंतजार खत्म! ओटीटी पर हिंदी में इस दिन आ रही कांतारा, ऋषभ शेट्टी ने किया एलान

बड़े पर्दे पर फिल्म देखना जादुई अनुभव
लेटर में आगे लिखा है- इसका बीज पड़ने से इसकी रिलीज तक, हमने आपको अपने जहन में रखा और हम चाहेंगे आप इसका लुत्फ उठाये हैं। बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का अनुभव जादुई होता है। अपनी इलेक्टोनिक डिवाइस पर पाइरेटेड वर्जन देखना, ओटीटी पर फिल्म के आने का इंतजार करने का मतलब है कि खुद को उस जादुई करिश्मा से दूर रखना। इसलिए बाहर निकलिए और नजदीकी सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखिए। परिवार और दोस्तों को साथ लेकर जाइए। टिकट खरीदने के पलों को उत्सव मनाइए। जाने-अनजाने लोगों के साथ फिल्म देखने को सेलिब्रेट करिए। फिल्मों के प्रति अपने प्यार से थिएटर्स को भर दीजिए।
(1).jpeg)
लेटर पर अनुपम खेर, डैनी, नफीसा अली, बमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा के अलावा गीतकार इरशाद कामिल, संगीतकार अमित त्रिवेदी और दूसरे विभागों से जुड़े लोगों के दस्तखत हैं। कई फैंस ने अमिताभ बच्चन के सिग्नेचर ना होने की बात को हाइलाइट किया है।
दोस्ती का जश्न मनाने वाली फिल्म है ऊंचाई
ऊंचाई का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। यह एडवेंचर ड्रामा फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईरानी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। नीना गुप्ता, सारिका, नफीस अली और परिणीति चोपड़ा ने सहयोगी किरदार प्ले किये हैं। वहीं, डैनी ने मेहमान भूमिका की है। ऊंचाई की कहानी दोस्ती के रिश्ते पर आधारित है। डैनी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए तीनों दोस्त उम्र के उस पड़ाव पर एवरेस्ट नापने की तैयारी करते हैं, जब लोग रिटायरमेंट लेने की सोच रहे हों।
.jpeg)
ऊंचाई 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी तक 30 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी है। ऊंचाई को ज्यादातर रिव्यू पॉजिटिव ही मिले थे। ऊंचाई ने सधी हुई रफ्तार पकड़ी थी, मगर अगले हफ्ते दृश्यम 2 और फिर भेड़िया रिलीज होने के बाद से ऊंचाई काफीर प्रभावित हुई थी। (All Photos- Film Team)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।