Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uunchai Poster: मल्टीस्टारर फिल्म 'ऊंचाई' का दूसरा पोस्टर रिलीज, बर्फीली चादर के बीच गर्माहट फैलाते दिखे तीन दोस्त

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 01:38 PM (IST)

    बॉलीवुड को कई हिट फिल्म देने वाले निर्देशक सूरज बड़जात्या लगभग 7 सालों बाद मल्टीस्टारर फिल्म ऊंचाई से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। अब अमि ...और पढ़ें

    Amitabh Bachchan, Anupam Kher and Boman Irani starrer film Uunchai second poster released.

    नई दिल्ली, जेएनएन। महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी अभिनीत फिल्म ऊंचाई नबंवर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऊंचाई की रिलीज डेट सामने आने के बाद से मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। इस सबके बीच अब अमिताभ बच्चन ने फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें तीन दोस्तों के बीच मजबूत दोस्ती का बॉन्ड दिख रहा है।

    इस पोस्टर को महानायक ने अपने आधिकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि तीन दोस्त चुनौतीपूर्ण ट्रेकिंग से ब्रेक लेने के बाद चट्टान के पास बैठे हुए दिख रहे हैं। जबकि पोस्टर में उनके पीछे हिमालय की शानदार चोटियां भी नजर आ रही हैं, जोकि बर्फ की चादर से ढ़की हुई हैं।

    नवंबर में रिलीज होगी फिल्म

    पोस्टर को साझा कर अमिताभ बच्चन ने लिखा, हमारी फिल्म ऊंचाई का दूसरा पोस्टर आपके साथ साझा करते हुए गर्व हो रहा है। मुझे और मेरे दोस्तों को अपने परिवार के साथ दोस्ती, रोमांच और जीवन का जश्न मानते देखें। सूरज बड़जात्या और राजश्री की फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Uunchai

    ऐसी होगी ऊंचाई की कहानी

    ऊंचाई के पोस्टर को टैग लाइन को देखकर मालूम होता है कि ये फिल्म हिमालय की बर्फीली चोटियों के बीच दोस्ती की गर्माहट से प्रेरित होगी।

    मल्टीस्टारर फिल्म है ऊंचाई

    सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ऊंचाई एक मल्टी स्टारर फिल्म होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और परिणीति चोपड़ा के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। जबकि परिणीति चोपड़ा एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आने वाली हैं। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म ज्यादातर हिस्से को नेपाल और कश्मीर में शूट किया गया है।

    ये भी पढ़ें:Brahmastra Box Office Collection: दूसरे वीकेंड में जोरदार उछाल, 10 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 360 करोड़