Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uunchai OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज हो रही है अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई', नोट कर लीजिए ये डेट

    Uunchai OTT Release Date अमिताभ बच्चन स्टारर ऊंचाई रिलीज के 50 दिन बाद भी देशभर के 141 सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। अब इसकी ओटीटी रिलीज डेट ही सामने आ गई है तो ये तारीख नोट कर लीजिए।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 30 Dec 2022 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    Uunchai OTT Release Date: Amitabh Bachchan Anupam kher

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर की फिल्म 'ऊंचाई' ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म के साथ सूरज बड़जात्या ने 8 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन के 75 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया। जो फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है। ऊंचाई की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी पर रिलीज होगी ऊंचाई

    दोस्ती की मिसाल पेश करती एक अनोखी कहानी के साथ 'ऊंचाई' दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही। सिनेमाघरों में ये फिल्म 11 नंबर को रिलीज हुई थी। काफी कम स्क्रीन्स होने के बावजूद फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आज भी ऊंचाई को देशभर के 141 सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। हालांकि, अब राजश्री प्रोडक्शन इसकी ओटीटी रिलीज की तैयारी में जुट गया है।

    इस दिन होगा डिजिटल प्रीमियर

    ऊंचाई का 6 जनवरी 2023 को वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर होने वाला है। इसे जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म की कहानी में अमित (अमिताभ बच्चन), जावेद (बोमन ईरानी), और ओम (अनुपम खेर) तीन बुजुर्ग दोस्त हैं, जो अपने दिवंगत दोस्त भूपेन (डैनी डेंजोंगपा) की इच्छा पूरी करने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप तक जाने का इरादा रखते हैं। उनका सफर शुरू होता है ऊंचाई पर चढ़ने के साथ।

    ये है फिल्म की कहानी

    इस सफर में वो शबीना, जावेद की पत्नी (नीना गुप्ता), माला, भूपेन के लंबे समय से खोए हुए प्यार (सारिका) और उनकी टूर गाइड (परिणीति चोपड़ा) श्रद्धा से जुड़ते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर ऐसी ट्रैकिंग में वो कामयाब होते हैं या नहीं इसकी ही व्यक्तिगत, भावनात्मक और आध्यात्मिक कहानी है ऊंचाई।  

    ऊंचाई ने कमाए इतने करोड़

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ऊंचाई ने इतने दिनों में 33.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही सूरज बड़जात्या ने बता दिया था कि ये एक भावनात्मक फिल्म है और इसे उन्होंने किसी प्रॉफिट लॉस के लिए नहीं बनाया है। 

    ये भी पढ़ें

    Drishyam 2 OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई अजय देवगन की 'दृश्यम 2', देखने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

    PM Narendra Modi की मां हीराबा के निधन पर कमल हासन, प्रकाश राज और स्वरा भास्कर ने जताया शोक, पढ़ें ट्वीट्स