Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uunchai: अमिताभ बच्चन को ‘ऊंचाई’ की कहानी बताने के लिए निर्देशक को लेनी पड़ी थी मेडिसिन, जानिए क्या है वजह

    Uunchai अमिुताभ बच्चन अनुपम खेर और बोमनी ईरानी अभिनीत फिल्म ऊंचाई जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब फिल्म के निर्देशन ने खुलासा किया है कि वो अमिताभ जी को ऊंचाई की स्क्रिप्ट के बारे में बताने के लिए मेडिसिन खाकर बैठे थे।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    Uunchai director Sooraj Barjatya take medicine Before for tell story of Uuchai to Amitabh Bachchan know what is reason

    नई दिल्ली, जेएनएन। Uunchai: मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ है और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्म का निर्माण करने वाले सूरज बड़जात्या मल्टीस्टारर फिल्म ऊंचाई से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट बताने वो काफी नर्वस हो रहे थे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से नर्वस थे सूरज बड़जात्या?

    समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस  की खबर के मुताबिक सूरज बड़जात्या ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बताया कि जब आप अमिताभ बच्चन सर को किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने जाते हैं तो वो काफी उत्सुकता से बिना पलके झपकाएं स्क्रिप्ट को सुनते हैं और उनके सामने बैठना आसान नहीं होता। इसलिए मैंने उनको ऊंचाई की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए मैसेज कर जूम मीटिंग पर टाइम मांगा था।

    उन्होंने आगे कहा, मैं जब उनके ऊंचाई की स्क्रिप्ट सुनाने बैठा तो मैं मेडिसिन खाकर बैठा था, क्योंकि सर का समाना करना आसान नहीं हैं। मुझे याद है कि जब मैं उन्हें मैं प्रेम की दीवानी हूँ कि स्क्रिप्ट सुनाने गया तो उन्होंने मेरे साथ ऐसा ही किया। वहीं, निर्देशक ने शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, मैंने फिल्म की शूटिंग के दौरान महसूस किया कि सर के साथ काम सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। मुझे सेट पर उनके साथ काम करने में तो मजा आया ही, लेकिन उनके साथ वैनिटी वैन में भी उनकी कंपनी मजेदार थी।  

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝙿𝚊𝚛𝚒𝚗𝚎𝚎𝚝𝚒 𝙲𝚑𝚘𝚙𝚛𝚊 🫧 (@parineetichopra)

    ट्रेलर ने जीता लोगों का दिल

    हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें चार दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी जिंदगी के कई यादगार पलों और दुखों को साथ बिताया है। साथ ही ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे तीनों दोस्त मिलकर अपने दोस्त की आखिरी इच्छा पूरी करते हैं। और अपनी उम्र की परवाह किए बिना एवरेस्ट की ऊंचाई नापने निकल पड़ते हैं।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म ऊंचाई

    सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ऊंचाई एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और परिणीति चोपड़ा के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। जबकि परिणीति चोपड़ा एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आने वाली हैं। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म ज्यादातर हिस्से को नेपाल और कश्मीर में शूट किया गया है। ये फिल्म अगले महीने 11 नवंबर को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Noti Binodini: कंगना रनोट के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, ‘नटी बिनोदिनी’ की बायोपिक में निभाएंगी मुख्य किरदार