Noti Binodini: कंगना रनोट के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, ‘Noti Binodini’ की बायोपिक में निभाएंगी मुख्य किरदार
Noti Binodini Biopic कंगना रनोट जल्द ही सर्वेश मरवा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं। अब जानकारी आ रही है कि एक्ट्रेस बंगाली थिएटर सुपरस्टार Noti Binodini की बायोपिक में नजर आने वाली हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Noti Binodini: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा करती रहती हैं। अब जानकारी आ रही है कि बॉलीवुड की क्वीन कांगना एक प्रोजेक्ट में प्रतिष्ठित सुपरस्टार की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
इस बारे में एक्ट्रेस बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वो जल्द ही बंगाल की सबसे प्रतिष्ठित थिएटर सुपरस्टारों में से एक नटी बिनोदिनी की बायोपिक को साइन कर लिया है। इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने बताते हुए कहा, मैं प्रदीप सरकार जी की बड़ी फैन रही हूं और इस उनके साथ काम करने के इस अवसर को पाकर मैं बहुत खुश हूं।
ये मेरा प्रकाश कपाड़िया जी के साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट है और मैं इस देश के कुछ महानतम कलाकारों के साथ इस जर्नी का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। इस मेगा बजट के प्रोजेक्ट को प्रकाश कपाड़िया ने लिखा है और इसको प्रदीप सरकार निर्देशित करेंगे।
12 साल की उम्र में शुरू किया था काम
आपको बता दें, नटी बिनोदिनी का जन्म एक से8स वर्कर्स के परिवार में हुआ था और उन्होंने अपनी 12 साल की उम्र से थिएटर में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्हें बंगाली थिएटर के पहले स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने अपने 11 साल के करियर में प्रमिला, सीता, द्रौपदी, राधा, आयशा, कैकेयी, मोती भाभी और कपालकुंडला सहित कई भूमिकाएं निभाईं थीं।
अगले साल फ्लोर पर आएंगी फिल्म
बताया जा रहा है कि कंगना रनोट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी हैं। वो इमरजेंसी की शूटिंग पूरी करने के बाद अगले साल इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में वो मुख्य इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के साथ-साथ इमरजेंसी का निर्देशन भी कर रही हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी एक्ट्रेस
बात अगर कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की करें तो वो सर्वेश मारवा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा वो इमरजेंसी, सीता और इमली में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। उन्होंने आखिरी बार फिल्म धाकड़ हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।