Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी में कुदरत का कहर देख टूटा Sara Ali Khan का दिल, पोस्ट में छलका एक्ट्रेस का दर्द

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:59 AM (IST)

    Uttarkashi Cloudburst उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मची। कुदरत के इस कहर को देखकर बी टाउन एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैरान हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। आइए जानते हैं कि केदारनाथ एक्ट्रेस ने क्या लिखा है।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 5 अगस्त का दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी धराली (Uttarkashi Cloudburst) इलाके के लिए काल बनकर आया। मंगलवार को बादल फटने से धराली में भारी तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी को सदमे में डाल दिया। कुदरत के इस कहर से धराली के एक गांव पूरी तरह तबाह हो गया और जमकर हाहाकार मचा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना पर अब सिनेमा जगत के फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट लिखकर सारा इस आपदा पर दुख जताया है। आइए जानते हैं कि मेट्रो इन दिनों एक्ट्रेस ने क्या कहा है। 

    उत्तरकाशी आपदा पर सारा का रिएक्शन

    सारा अली खान हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा हैं, जो पहाड़ों से काफी प्यार करती हैं। कई मौके पर देखा गया है कि वह वेकेशन के लिए देवभूमि की वादियों में घूमना पसंद करती हैं। अब जब उत्तराखड़ के उत्तरकाशी में प्रकृति का खौफनाक मंजर देखने को मिला है तो उससे अभिनेत्री का दिल टूट गया है। इस मामले को लेकर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा है- 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Sara Ali Khan के रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड? अब किस पर आया सैफ अली खान की बेटी का दिल

    ये सब देखकर मेरा दिल बैठा जा रहा है। उत्तरकाशी में हुई दर्दनाक घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसलिए मैं सभी की सुरक्षा, शक्ति और स्वास्थ्य के लिए ऊपरवाले से प्रार्थना करती हूं। इसके अलावा एक अन्य इंस्टा स्टोरी में साला अली खान ने बचाव अभियान के लिए उत्तरकाशी जिला आपातकालीन केंद्र द्वारा जारी इमरजेंसी नंबरों को भी साझा किया है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सारा अली खान ने अपना दुख प्रकट किया है। केदारनाथ (Kedarnath) फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वालीं सारा अक्सर उत्तराखंड की खूबसूरती का नजारा देखने के लिए जाती रहती हैं। यहीं नहीं वह समय-समय पर केदरानाथ मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचती हैं। 

    इस मूवी में दिखेंगी सारा अली खान

    हाल ही में सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक सफलता हासिल की। गौर किया जाए उनके वर्कफ्रंट की तरफ तो आने वाले समय में वह अभिनेता आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दो अलग फिल्मों में नजर आ सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें- सारा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ रिश्ते पर Tara Sutaria ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे माफ करना'