Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसरशिप के आगे कभी न दबने वाला हंसता क्रांतिकारी Utpal Dutt, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 23 Mar 2025 05:00 AM (IST)

    Utpal Dutt Movies बंगाली रंगमंच में उनकी कला शोषण और दमन के विरुद्ध बिगुल थी तो वहीं हिंदी सिनेमा में अद्भुत रूप से हास्य का संचार करती थी उनकी भाव-भं ...और पढ़ें

    Hero Image
    नुक्कड़ नाटक आंदोलन की प्रेरणा थे उत्पल दत्त (Photo Credit- X)

    संस्कृतिकर्मी, मुंबई। कुछ कलाकार मनोरंजन करते हैं, कुछ जागरूक करते हैं, लेकिन कुछ विरले ऐसे भी होते हैं जो क्रांति लाते हैं। उत्पल दत्त इसी श्रेणी में आते थे- अभिनेता, नाटककार, रंगमंच के दार्शनिक और शब्दों के योद्धा। बालीवुड की कामर्शियल मांग और राजनीतिक जुड़ाव वाले बंगाली रंगमंच के बीच निर्बाध रूप से आवागमन करते हुए उत्पल दत्त ने मनोरंजन की दीवारों में सीमित होना स्वीकार नहीं किया, क्योंकि उनका मानना था कि कला परिवर्तन का उपकरण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘लिटिल थिएटर ग्रुप’ से खोला रंगमंच

    कोलकाता के सेंट जेवियर्स कालेज में अध्ययन करते समय उत्पल दत्त में साहित्य के प्रति प्रेम और रंगमंच में रुचि विकसित हुई। उन्होंने 1947 में एक रंगमंच समूह बनाया, जिसे 1949 में ‘लिटिल थिएटर ग्रुप’ नाम दिया गया। इसके द्वारा उन्होंने ऐसे नाटक मंचित किए जो अंग्रेजी नाटककार शेक्सपियर और जर्मन नाटककार बर्टोल्ट ब्रेख्त से प्रभावित थे। स्वतंत्रता के बाद के भारत में रंगमंच अंग्रेजी शो और पश्चिमी नाटकीय परंपराओं तक सीमित था, इस अनुभूमि ने उन्हें बंगाली रंगमंच में डुबो दिया। उन्होंने सोचा कि वह ऐसी कहानियां लाएंगे-बनाएंगे, जिनमें अपनी मिट्टी-पसीने और लोकजीवन की सुगंध हो। यह केवल भाषागत नहीं बल्कि समग्र विचारधारा का परिवर्तन था।

    राजनीतिक मुद्दों को दिखाते नाटक

    अब उनके लिए रंगमंच भद्रलोक की विलासिता नहीं, बल्कि जनसाधारण के लिएजागरूकता का उपकरण था! राजनीतिक चेतना को बंगाली रंगमंच के केंद्र में ले आए और इस प्रकार उत्पल दत्त एक सांस्कृतिक शक्ति बन गए। 20वीं शताब्दी के पांचवें और छठे दशक में, उन्होंने ऐसे नाटकों को लिखने और निर्देशित करने की दिशा में बढ़ना शुरू किया जो समकालीन सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को दर्शाते थे। श्रमिक वर्ग के संघर्ष, दमन, क्रांति की निरंतरता-आदि विषय उनके नाटकों में प्रवाहित हुए।

    ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap की बयानबाजी पर Ekta Kapoor ने किया पलटवार, बोलीं- 'खुद का पैसा इस्तेमाल करें'

    नुक्कड़ नाटक आंदोलन की प्रेरणा

    ‘टिनेर तलवार’ (टीन की तलवार), ‘मानुषेर अधिकार’ (मानव अधिकार) और ‘कल्लोल’ जैसे नाटकों के रूप में उन्होंने स्थापित व्यवस्था को चुनौती दी और शासकों के अन्याय को उजागर किया। उनके राजनीतिक संबंधों ने उन्हें ‘थर्डथिएटर’ के रूप में नुक्कड़ नाटक आंदोलन की प्रेरणा दी। उन्होंने सुनहरे मंच बजाय उनके बीच कला का प्रदर्शन किया, जो जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे, यह सुनिश्चित करते हुए कि रंगमंच समाज का दर्पण, प्रतिरोध का एक हथियार बने। सत्ता ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की, सेंसर ने उन्हें दबाने की कोशिश की, लेकिन उत्पल दत्त कभी झुके नहीं। क्रांतिकारी नाटकों के लिए वर्ष 1965 में उन्हें प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया, मगर उन्होंने धैर्य से खड़ा रहना नहीं छोड़ा।

    रंगमंच का मंदिर और सिनेमा का साम्राज्य

    अगर रंगमंच उनका मंदिर था, तो सिनेमा उनका साम्राज्य था। उनकी उपस्थिति चुंबकीय थी और कला अनुपम। हिंदी के पाठक इस तथ्य से कम ही अवगत कि सत्यजीत रे के साथ उन्होंने उत्कृष्ट बंगाली सिने कृतियां भी बनाईं। ‘जनअरण्य’ में उन्होंने कार्पोरेट दुनिया के भ्रष्टाचार को व्यक्त किया। ‘जोय बाबा फेलूनाथ’ में उन्होंने अविस्मरणीय नकारात्मक किरदार को रचा। ‘हिरक राजार देशे’ में तानाशाह शासक के रूप में उन्होंने अनियंत्रित शक्ति को सजीव किया। बंगाली रंगमंच और सिनेमा में उनकी कला तलवार की तरह तेज धार वाली थी तो वहीं कामर्शियल हिंदी सिनेमा में वह गुदगुदाते ठहाके लेकर आए। उनकी कामिक टाइमिंग बेजोड़ थी, उनके हाव-भाव दर्शकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ा देते थे।

    उत्पल दत्त ने भला कोई भुला सकता है!

    कौन भूल सकता है ‘गोल माल’ में मूंछों के शौकीन भवानी शंकर को? क्या ‘शौकीन’ और ‘रंग-बिरंगी’ में उनके अद्भुत किरदारों को भुलाया जा सकता है? लोगों को सोचने पर मजबूर करना कला है, लेकिन ऐसा करते हुए उन्हें हंसाना एक दुर्लभ प्रतिभा है-वह विरला गुण जो उत्पल दत्त में प्रचुर मात्रा में विद्यमान था। चाहे उन्होंने सिनेमा में दर्शकों को हंसाया या अपने राजनीतिक मंचन से उन्हें सोचने पर मजबूर किया, उनका कार्य आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके जीवनकाल के दौरान था। जब तक कला चुनौती देती है, जब तक रंगमंच झुकता नहीं, जब तक सिनेमा सपने देखने की हिम्मत करता है- उत्पल दत्त जीवित रहेंगे!

    ये भी पढ़ें- दम तोड़ रहे पाकिस्तानी सिनेमाघर, 38 टॉकीज हो चुके हैं बंद; फौजी तानाशाही से जुड़ा है मामला