Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्म विभूषण तबला वादक Zakir Hussain की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती, पढ़ें हेल्थ अपडेट

    मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। रविवार को उन्हें अमेरिका के अस्पताल में गंभीर स्वास्थ्य समस्या के कारण भर्ती करवाया गया। परिवार के लोग उनके बेहत स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि उनकी हेल्थ अब कैसी है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 15 Dec 2024 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    उस्ताद जाकिर हुसैन का अमेरिका के अस्पताल में चल रहा है इलाज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का नाम संगीत की दुनिया में सम्मान से लिया जाता है। उनके स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट आया है। जाकिर साहब को खराब स्वास्थ्य के चलते अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिग्गज संगीतकार की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। उनके परिवार वाले लगातार दुआ कर रहे हैं। प्रशंसक भी उस्ताद जाकिर के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर हुसैन के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट उनके करीबी दोस्त और मुरीली बजाने वाले राकेश चौरसिया ने दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जाकिर हुसैन साहब के परिवार से जुड़े करीबी व्यक्ति ने बताया कि वह लंबे समय से ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना कर रहे थे। करीब 2 साल पहले की बात है, जब हार्ट में ब्लॉकेज के कारण डॉक्टर ने इलाज के दौरान उन्हें स्टेंट लगाया था। इस वक्त उनकी हालत को काफी नाजुक बताया जा रहा है। 

    लंबे समय से अमेरिका में रह रहे हैं जाकिर हुसैन

    मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन लंबे समय से अमेरिका के सैन फ्रांसिसको में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। उनके पुरुस्कारों की बात करें तो दिग्गज संगीतकार को देश और विदेश में अनेक अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। संगीत से जुड़े लोग उनके काम और व्यक्तिगत से अच्छी तरह से परिचित हैं।

    Photo Credit- Instagram

    सोशल मीडिया एक्स पर लोग तबला वादक उस्ताद के काम की तारीफ करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते नजर आ रहे हैं। 

    7 साल की उम्र में शुरू कर दिया था तबला बजाना

    जाकिर हुसैन ने महज 7 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 3 साल की उम्र में ही तबला बजाने की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं, 11 साल की उम्र में वह अलग-अलग जगह पर जाकर अपने हुनर का प्रदर्शन करने लगे थे। 73 साल के जाकिर हुसैन के नाम कई अन्य रिकॉर्ड भी हैं। वह भारत के पहले तबला वादक रहे हैं, जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में बुलाया और ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था।

    ये भी पढ़ें- Rajesh Khanna की इस आदत से परेशान थीं Sharmila Tagore, एक्ट्रेस ने सुनाया 'आराधाना' फिल्म से जुड़ा किस्सा