Salman Khan: सलमान खान का डांस देख छूट गई लोगों की हंसी, बोले- लगता है वॉर्मअप कर रहे हैं, वीडियो वायरल
Salman Khan सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान कुछ ही महीनों में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। उनकी इस मूवी का गाना नइयो लगदा सामने आ चुका है। इस गाने में उनके डांस स्टेप का लोगों ने मजाक उड़ाया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का गाना 'नइयो लगदा' रिलीज हुआ, जिसमें फैंस को सलमान खान और पूजा गेहड़े की केमेस्ट्री पसंद आ रही है। सलमान खान ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में इस गान और फिल्म को प्रमोट किया था। इस गाने में सोशल मीडिया पर सलमान खान को डांस स्टेप्स के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा।
सलमान खान अपनी फिल्मों में सिंपल डांस स्टेप्स करने के लिए जाने जाते हैं। 'ढिंक चिका' हो या 'कैरेक्टर ढीला' सलमान के कई डांस स्टेप्स को धड़ल्ले से कॉपी किया गया है। अब उनका 'नइयो लगदा' गाना रिलीज हुआ है, जिसमें लोग उनके स्टेप्स को कॉपी करने की बजाय मजाक बना रहे हैं।
Salman Khan The Dancer 😂😂#NaiyoLagda #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/JhFzC8e5xU
— Aman (@amanaggar) February 12, 2023
यूजर्स ने किया ट्रोल
सलमान खान के डांस स्टेप्स देख कई यूजर्स की हंसी छूट गई है। एक ने लिखा, 'वो फिल्म में किसी पीटी टीचर का रोल प्ले कर रहा है क्या?'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है भाई बैटिंग करने जा रहे हैं और डांस करते हुए उसी का वॉर्मअप कर रहे हैं।' इसी तरह ढेरों लोगों ने सलमान खान के डांस का मजाक बनाया है। यूजर्स को उनके स्टेप्स गाने से मैच करते नहीं लग रहे।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
सलमान खान की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होगी। इस मूवी के जरिये पहली बार पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती देखी जाएंगी। सलमान और पूजा के अलावा पलक तिवारी, शहनाज गिल, जगपति बाबू समेत कई लोग हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद समजी डायरेक्ट करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।