Bigg Boss Winner MC Stan: साथ आए मुनव्वर फारुखी और एमसी स्टैन, फोटो देख लोग बोल- भीख में मिली है ट्रॉफी
Bigg Boss 16 Winner MC Stan बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन अपने दोस्त और कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी के साथ मस्ती करते देखे गए। विनर बनने के बाद बाहर की दुनिया में मुनव्वर के साथ उनकी पहली तस्वीर सामने आई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Munawar Faruqui Pose with Bigg Boss 16 Winner MC Stan: एमसी स्टैन के बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। 135 उतार-चढ़ाव दिन और रात बिग बॉस हाउस में काटने के बाद फाइनली स्टैन घर के बाहर की दुनिया में आ गए हैं। उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद अगली सुबह अपने दोस्तों के साथ बिताई। एमसी स्टैन की कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी के साथ के साथ फोटो सामने आई है।
स्टैन के साथ मुनव्वर ने शेयर की तस्वीर
एमसी स्टैन को बिग बॉस की तरफ से 31 लाख और लग्जीर गाड़ी विनर के तौर पर दी गई है। बिग बॉस के घर में बिना मोबाइल और 98 कैमरों की निगरानी में रहने के बाद फाइनली एमसी स्टैन बाहर आ गए हैं। मुनव्वर फारुखी ने उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी है। इन तस्वीरों में निमृत कौर अहलूवालिया भी हैं।
मुनव्वर ने जताई खुशी
स्टैन के साथ क्लिक की गई तस्वीरों के कैप्शन में मुनव्वर ने लिखा, 'मेरा स्टार 135 दिन सूरज देख रहा है। ट्रॉफी लेके आ गए!हक से फुल। एमसी स्टैन मेरे भाई मुझे तुमपर गर्व है। आपके साथ यह भाई हमेशा खड़ा रहेगा चाहे कुछ भी हो जाए।'
फैंस ने की आलोचना
एमसी स्टैन का विनर बनना कई फैंस को नागवार गुजरा है। मुनव्वर फारुखी की पोस्ट पर कई फैंस ने उनकी आलोचना की है। एक ने लिखा, 'जो अकेला भी न खेला...इनवॉल्वमेंट ही नहीं थी शो में...बिग बॉस ने बहुत अच्छा उदाहरण पेश किया।'
सबसे खराब विनर
एक फैन ने कमेंट किया, 'तुम्हें भी पता है ब्रो विनर कौन है बस यह मेकर्स की च्वाइस है अपनी इमेज बस वर्ना असली विनर तो प्रियंका है।' एक ने एमसी स्टैन को बिग बॉस का सबसे खराब विनर बताया है। एक अन्य यूजर ने कहा कि एमसी स्टैन को भीख में ट्रॉफी मिली है।
शिव और प्रियंका से थी कांटे की टक्कर
जानकारी के लिए बता दें कि एमसी स्टैन की टक्कर शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी के साथ थी। प्रियंका टॉप 3 से बाहर हो गई थीं। इसके बाद सलमान ने शिव और स्टैन के बीच स्टैन को विनर घोषित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।