Bigg Boss Winner MC Stan: बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से सातवें आसमान पर एमसी स्टैन की खुशी, कहा- पूरा हो गया सपना
Bigg Boss Winner MC Stan बिग बॉस का 16वां सीजन एमसी स्टैन जीत चुके हैं। उनकी जीत किसी बड़े सपने के पूरे होने से कम नहीं रही है। यह सीजन जीतने के बाद उन्होंने सलमान खान के साथ पोज दिया और धन्यवाद किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss Winner MC Stan: बिग बॉस 16 के जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह पल रविवार 12 फरवरी को आ ही गया। फैंस अपने चहेते एमसी स्टैन के हाथों में बिग बॉस की ट्रॉफी देखना चाहते थे और उनकी यह ख्वाहिश पूरी भी हुई। इनाम में रैपर को 31 लाख और एक लग्जरी गाड़ी मिली। उनके बाद शिव ठाकरे फर्स्ट रनर अप रहे, जबकि प्रियंका सेकेंड। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन की खुशी सांतवे आसमान पर है। उन्होंने फैंस को बेशुमार प्यार के लिए धन्यवाद किया है।
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा बिग बॉस
टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन थे। पहले स्टैन को ही टॉप 2 की रेस में बाहर कर दिया गया था। लेकिन कहानी में ट्विस्ट लाते हुए उन्हें वापस बुलाया गया और प्रियंका को इस रेस से बाहर कर दिया गया। इसके बाद सलमान ने स्टैन का हाथ उपर उठाते हुए उनके विनर होने की घोषणा की। स्टैन के विनर बनते ही तालियों की गड़गड़ाहट से बिग बॉस स्टेज गूंज उठा।
'अम्मी का सपना पूरा हो गया'
इस यादगार लम्हे को अपनी खूबसूरत यादों में कैद करते हुए स्टैन ने सोशल मीडिया पर लोगों का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, 'हमने इतिहास रच दिया। पूरे सीजन के दौरान रियल बनकर रहा। अम्मी का सपना पूरा हो गया और ट्रॉफी पी-टाउन आ गई। जिस-जिस ने प्यार दिखाया सबको हक है अंत तक स्टैन।'
View this post on Instagram
प्रियंका ही असली विनर
फिनाले एपिसोड में सनी देओल की भी मौजूदगी देखी गई। वह फिल्म 'गदर 2' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने अब्दु रोजिक को भी क्यूट सा सरदार बना दिया। टॉप 3 में एलिमिनेशन की घोषणा के बाद जब प्रियंका बाहर हो गईं, तो मुकाबला स्टैन और शिव के बीच ही बचा था। हालांकि, सलमान ने स्टैन को विनर बताया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नजरों में प्रियंका ही असली विनर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।