Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urvashi Rautela के नाम पर उत्तराखंड में मंदिर, झूठी निकली एक्ट्रेस की बात; पुजारी ने उठाए सवाल

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:23 PM (IST)

    उर्वशी रौतेला उत्तराखंड की रहने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी हो रही है। दरअसल एक्ट्रेस ने कहा कि उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है। हालांकि उनका ये दावा जल्द ही झूठा साबित हो गया। कई लोगों ने उर्वशी की काफी ज्यादा आलोचना की और उन्हें गलत साबित कर दिया।

    Hero Image
    उर्वशी रौतेला का कंट्रोवर्शियल बयान (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कई बार अपने कंट्रोवर्शियल बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने मंदिर को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उन्हें फिर से आलोचना का शिकार होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने की उर्वशी की आलोचना

    उनकी हालिया टिप्पणी ने उत्तराखंड में बद्रीनाथ के आसपास के पुजारियों और निवासियों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। दरअसल अपने एक हालिया इंटरव्यू में उर्वशी ने दावा किया कि पवित्र बद्रीनाथ धाम के पास स्थित बामनी में एक मंदिर उनके नाम पर बनाया गया है। उनका यह बयान स्थानीय समुदाय को पसंद नहीं आया।

    यह भी पढ़ें: 'उत्तराखंड में मेरा मंदिर...' Urvashi Rautela की फोटो पर फूल-माला चढ़ाते हैं DU के बच्चे, बुलाते हैं दमदमामाई

    एक्ट्रेस ने क्या दिया था बयान

    सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा, "उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है।" उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र सहित भक्त इस मंदिर में आते हैं, उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं और उन्हें 'दमदमामाई' भी कहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, "मैं इस बारे में गंभीर हूं। यह सच है। इस बारे में समाचार लेख भी हैं। आप उन्हें पढ़ सकते हैं।"

    पुजारी ने बताया गलत

    हालांकि, उनके इस दावे पर धार्मिक हस्तियों और ग्रामीणों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के पूर्व धार्मिक अधिकारी और स्थानीय पुजारी भुवन चंद्र उनियाल ने इस बयान को भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया।

    क्या है असली सच्चाई?

    उन्होंने स्पष्ट किया कि उर्वशी मंदिर का अभिनेत्री से कोई संबंध नहीं है, बल्कि यह एक प्राचीन पूजा स्थल है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह देवी उर्वशी को समर्पित है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं में एक दिव्य व्यक्तित्व हैं, तथा कुछ किंवदंतियों में देवी सती का एक रूप हैं। उनियाल ने कहा,'मंदिर हमारी पवित्र परंपराओं का हिस्सा है और इसे 108 शक्तिपीठों में गिना जाता है।' उन्होंने आगे मांग की कि अभिनेत्री के खिलाफ एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल के साथ अपनी पहचान जोड़ने की कोशिश करने के लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

    उर्वशी ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के एक गाने में नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें: 19 साल की एक्ट्रेस को 55 साल के एक्टर ने किया था Kiss, डेब्यू फिल्म में लिपलॉक सीन देकर विवादों में आई थी हसीना!