Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uri: The Surgical Strike के हीरो Vicky Kaushal ने देशभर में आई बाढ़ पर इस प्रकार जताया दुख

    Uri The Surgical Strike इस फिल्म के माध्यम से Vicky Kaushal ने लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Tue, 13 Aug 2019 11:31 PM (IST)
    Uri: The Surgical Strike के हीरो Vicky Kaushal ने देशभर में आई बाढ़ पर इस प्रकार जताया दुख

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने देश भर में आई बाढ़ पर दुख जताया हैl उन्होंने पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत में जल के कारण हुए प्रलय को लेकर अपना दुख जताया हैl

    भारत सरकार और राज्य सरकारों ने अब बाढ़ राहत कार्य शुरू कर दिया है और वह जनता को बचाने के लिए तेजी से बचाव कार्य कर रही हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Elated to be getting an opportunity to spend a few days with our Indian Army posted at 14,000ft altitude at the Indo-China border of Tawang, Arunachal Pradesh. @ndtv #JaiJawan

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

    देश में आई इस आपदा पर कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया है और इस आपदा से पीड़ित लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की हैl अब हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विकी कौशल ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया हैl

    विकी कौशल ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के अलग-अलग हिस्सों में दुर्भाग्यपूर्ण बाढ़ के चलते हुए विनाश से मैं दुखी हूंl इस आपदा से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूंl मेरी प्रार्थना और विचार उनके साथ हैंl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #66thNationalFilmAwards 🇮🇳🙏

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

    गौरतलब है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ के कारण महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्य पीड़ित हैl विकी कौशल को हाल ही में फिल्म Uri: The Surgical Strike के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाl इस मौके पर विकी कौशल ने अपनी संवेदना भी व्यक्त की हैंl विकी कौशल ने इस फिल्म के माध्यम से लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी हैंl इस फिल्म में उनके अलावा मोहित रैना और कीर्ति कुलहरी की भी अहम भूमिका थीl

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar को क्यों पड़ी Sonakshi Sinha से मार, देखें वायरल Video

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर आधारित फिल्म थींl

    फोटो क्रेडिट -विकी कौशल instagram 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप