Akshay Kumar को क्यों पड़ी Sonakshi Sinha से मार, देखें वायरल Video
Akshay Kumar की फिल्म Mission Mangal 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही हैl इस फिल्म में भारत द्वारा सफलता से पहले प्रयास में मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान की कहानी को दर्शाया गया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मिशन मंगल (Mission Mangal) की अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैl मिशन मंगल के टीम को अक्सर फिल्म के प्रचार के दौरान मस्ती करते हुए देखा जा सकता हैl अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैl
इसमें अक्षय कुमार सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे पर मेकअप कर रहे हैंl अक्षय जब सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे पर मेकअप कर रहे होते हैं, तब मस्ती में सोनाक्षी के नाक पर मेकअप करने वाला ब्रश चुभो देते हैंl सोनाक्षी इसके बाद अक्षय कुमार को मस्ती में मार देती हैं और दोनों हंसने लगते हैंl
View this post on Instagram
इतना ही नहीं हाल ही में अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पूरी टीम के साथ दिल्ली आए थेl प्रेस वार्ता के दौरान इसी समय एक पत्रकार का फोन बजने लगाl अक्षय कुमार ने वह फोन उठाया और कहा कि हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैl मैं अक्षय कुमार बोल रहा हूंl थोड़ी देर में फोन करते हैंl’ इसके बाद यह वीडियो भी वायरल हो गयाl
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद कर बताया कि जब वह मुंबई आए थेl तब उनके जेब में मात्र ₹200 थे और आज उनके पास बहुत पैसे हैंl अक्षय कुमार फिल्म मिशन मंगल के अलावा हाउसफुल 4, गुड न्यूज़, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बम में नजर आएंगेl
यह भी पढ़ें: Malaika Arora को सेल्फी के लिए फैन्स ने घेरा, Arjun Kapoor ने ऐसे किया बचाव, देखें Viral Video
मिशन मंगल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही हैl इस फिल्म में भारत द्वारा सफलता से पहले प्रयास में मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान की कहानी को दर्शाया गया हैl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।