Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samay Raina के शो पर Urfi Javed की हुई बेइज्जती? Mia Khalifa से तुलना पर बीच में शो छोड़कर निकल गईं एक्ट्रेस

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 07:59 PM (IST)

    उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहती हैं। अब जानकारी समाने आई कि उन्होंने समय रैना का शो बीच में ही छोड़ दिया। उर्फी ने इसके बाद खुद पूरे मामले की जानकारी कारण के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है। आइए जानते हैं कि फैशन और लुक के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी को किस बात का बुरा लगा है।

    Hero Image
    उर्फी जावेद ने बीच में छोड़ा समय रैना का शो (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उर्फी जावेद अतरंगी ड्रेसेज के अलावा बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं। इंटरनेट पर ट्रोलर्स का सामना करना के बाद भी वह हर चीज अपनी इच्छा के मुताबिक ही करती हैं। अमेजन प्राइम पर उनका शो 'फॉलो कर लो आया' भी खूब पसंद किया गया। इसमें उनके परिवार और संघर्ष से जुड़ी कहानी को भी दिखाया गया है। इस बार इंटरनेट पर फैशन सेंस से तहलका मचाने वाली उर्फी समय रैना के शो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina)अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट की वजह से इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। कंटेस्टेंट्स शो में कॉमेडी करते नजर आते हैं। अब उर्फी ने उनके शो से जुड़े एक किस्से को याद किया। दरअसल, इस पॉपुलर शो का हिस्सा बनने उर्फी जावेद पहुंची थीं, लेकिन एक कंटेस्टेंट के अभद्र कमेंट के कारण उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया।

    उर्फी ने गुस्से में आकर छोड़ा समय रैना का शो

    उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा नोट शेयर करते हुए समय रैना के शो में हुई घटना की जानकारी दी है। एक्ट्रेस की तुलना मिया खलीफा से की गई, जो टिप्पणी उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इसके कारण उन्होंने शो को बीच में छोड़ने का फैसला लिया।

    ये भी पढ़ें- छा गईं Urfi Javed! बॉलीवुड के 'भिडू़' को फैशन आ गया पसंद, Jackie shroff ने कर दिया ऐसा कमेंट

    उर्फी ने इंडिया गॉट लेटेंट से जुड़ी घटना को याद करते हुए कहा, 

    आजकल लोग सोचते हैं कि किसी को गाली देना या किसी को सिर्फ व्यूज के लिए बदनाम करना कूल बात है। माफ करना, लेकिन मैं किसी को मुझे गाली देने या मेरे बॉडी काउंट्स के लिए मुझे शर्मिंदा करने को स्वीकार नहीं कर सकती हूं। ये सब आप व्यूज और 2 मिनट की शोहरत के लिए कर रहे हैं?

    मिया खलीफा से की गई उर्फी की तुलना

    उर्फी जावेद ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा,

    वो आदमी जिसने मुझे गाली दी, मजाक भी नहीं कर रहा था। जब मैंने उससे पूछा कि वह विकलांग होने का नाटक क्यों कर रहा है, तो वह मुझसे सच में गुस्सा हो गया। उसने मुझे मंच पर इतने सारे लोगों के सामने गाली दी। वहीं, दूसरा आदमी बस उस समय कूल बनने की कोशिश कर रहा था, मेरी तुलना मिया खलीफा से कर रहा था और मेरे 'हाई बॉडी काउंट' पर अपनी नाराजगी जता रहा था।

    मुझे इन लोगों से कुछ कहना चाहिए था, लेकिन मैंने नहीं कहा, क्योंकि जिस जगह पर मैं थी, वहां सभी को यह सब कूल लगता था।

    समय रैना के बारे में उर्फी ने दिया बयान

    उर्फी जावेद ने बताया कि वह समय रैना से बिल्कुल भी नाराज नहीं है और उनकी पोस्ट उनके खिलाफ नहीं है। शो में कंटेस्टेंट ने उनके ऊपर गलत कमेंट किया। समय और पूरी टीम ने मुझे शांत करने की कोशिश की। 

    उर्फी जावेद की स्टोरी देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू किया कि यह सब प्रमोशन के लिए भी हो सकता है। इसके ऊपर रिएक्ट करते हुए उर्फी ने एक दूसरी स्टोरी पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि मैं कभी भी व्यूज के लिए ऐसा नहीं करती हूं और यह बिल्कुल भी पेड नहीं है। मैंने किसी भी मीडिया पोर्टल को इस बारे में नहीं बताया है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: सड़क पर खड़े होकर अचानक कपड़े बदलने लगीं Urfi Javed, 20 सेकेंड में 5 बार किया चेंज