छा गईं Urfi Javed! बॉलीवुड के 'भिडू़' को फैशन आ गया पसंद, Jackie shroff ने कर दिया ऐसा कमेंट
उर्फी जावेद अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनके फैशन को देख कभी यूजर्स सिर पकड़ लेते हैं तो कभी तारीफ करते ही नहीं थकते हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट ने ऐसा कॉस्टयूम डिजाइन किया जिसे देखने के बाद सिंघम अगेन एक्टर जैकी श्रॉफ भी उनके कायल हो गए। यहां पर देखें वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उर्फी जावेद एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके बोल के साथ-साथ उनका फैशन भी काफी बेबाक है। वह कभी समोसे से, तो कभी टूटे हुए कांच के टुकड़ों से कभी कंघी से अनोखे आउटफिट बनाती रहती हैं। शुरुआत में तो उर्फी जावेद का फैशन देखकर फैंस माथा पीट लेते थे, लेकिन अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपने हेटर्स को अपने फैंस में बदल रही हैं।
उर्फी बीते कुछ महीनों से जो भी कॉस्टयूम बना रही हैं, वह सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया सेंसेशन ने एक ऐसा आउटफिट बनाया, जिसके फैंस तो कायल हुए ही, लेकिन उनकी ये क्रिएटिविटी जिसे सबसे ज्यादा पसंद आई, वह थे बेबी जॉन (Baby John) के विलेन जैकी श्रॉफ, जो उर्फी को देखने के बाद उनकी तारीफ करते नहीं थके। जैकी श्रॉफ ने उर्फी की तस्वीर पर क्या कमेन्ट किया, चलिए जानते हैं:
उर्फी जावेद के आउटफिट पर दिल हार बैठे जैकी श्रॉफ
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए आउटफिट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सीड्स से ऑफ शोल्डर ड्रेस बनाती हुई दिखाई दे रही हैं। उर्फी ने पहले एक सिंपल स्किन कलर की ड्रेस ली, उसके ऊपर उन्होंने मिट्टी में मिलाकर चिया सीड्स लगा दिए। पहले कई जगह मिट्टी लगाने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ड्रेस छोड़ी, लेकिन कई जगह पर चिया सीड्स नहीं उगे थे।
यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर खड़े होकर अचानक कपड़े बदलने लगीं Urfi Javed, 20 सेकेंड में 5 बार किया चेंज
उसके बाद उर्फी ने दोबारा कोशिश की और पूरी तरह से ड्रेस पर चिया सीड्स की मिट्टी लगाई और उसे सात दिन के लिए छोड़ दिया। सात दिनों बाद उस ड्रेस में पूरी तरह से चिया सीड्स उग गए और वह सिंपल सी ड्रेस ग्रीनरी में बदल गई। जिसे उर्फी ने जब पहना तो वह वाकई खूबसूरत लग रही थीं।
View this post on Instagram
इस ड्रेस पर जैकी श्रॉफ भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके। उन्होंने उर्फी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "एक नंबर"।
इस एक्टर ने उर्फी को ड्रेस बनाने का दिया था आइडिया
उर्फी जावेद पिछले कुछ समय में ऐसी ड्रेसेज बना चुकी हैं, जिसे फैंस मेट गाला के लेवल का बताते हैं। इस ड्रेस को बनाने का आइडिया उर्फी जावेद का नहीं, बल्कि जग्गू दा का ही था। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि जैकी श्रॉफ को पेड़-पौधे काफी पसंद हैं।
Photo Credit- Instagram
उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो के साथ ये भी बताया कि एक बार उन्हें जैकी श्रॉफ ने झाड़ लगाने के लिए कहा था, जिसे वह नहीं भूलीं। उन्होंने ये ड्रेस खास तौर पर जैकी श्रॉफ के लिए ही बनाई। सिंघम अगेन एक्टर के अलावा फैंस भी उर्फी की तारीफ करते नहीं थके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।