Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urfi Javed: मुंबई में उर्फी को नहीं मिल रहा घर, इस वजह से ओनर्स घर देने से कर रहे मना

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 07:45 PM (IST)

    अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली उर्फी जावेद को अब मुंबई में घर तलाशना मुश्किल हो रहा है। उर्फी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए फैंस से अपनी परेशानी बयां की है।

    Hero Image
    Urfi Javed is not getting a house in Mumbai owners are refusing to give her house, file photo, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed: अपने फैशन से सभी को हैरान करने वाली उर्फी जावेद अब फिर एक नई परेशानी में पड़ गई हैं। उर्फी ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी परेशानी अपने फैंस से साझा करते हुए बताया कि किस तरह उन्हें घर ढूंढने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कोई ओनर उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें घर देने को राजी नहीं है तो कोई उनकी आए दिन विवादों में पड़ने के चलते उन्हें घर नहीं दे रहा है। अब परेशान होकर बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी परेशानी फैंस से शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम ओनर्स उर्फी के ड्रेसिंग सेंस के चलते नहीं दे रहे घर

    उर्फी ने ट्वीट कर बताया कि मुस्लिम ओनर्स उनके ड्रेसिंग सेंस के चलते उन्हें घर देने को राजी नहीं हैं। हिंदू ओनर्स उनके मुस्लिम होने के चलते उन्हें घर नहीं दे रहे हैं, वहीं कुछ ओनर्स उन्हें आए दिन मिलने वाली पॉलिटिकल धमकियों के चलते उन्हें घर नहीं देना चाहते।

    कपड़ों के चलते घर तलाशना हुआ मुश्किल

    उर्फी अपने कपड़ों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। ऐसे में किराए का घर तलाश रही उर्फी के लिए उनके कपड़े ही मुसीबत बन गए हैं और उनके लिए मुंबई में घर तलाशना काफी मुश्किल हो रहा है।

    फैंस ने जताई चिंता

    उर्फी के इस ट्वीट पर उनके फैंस भी चिंता जाहिर कर रहे हैं। कोई ओनर्स के इस रवैये को गलत बता रहा है तो कोई उन्हें नए घर की तलाश करने में मदद करने की बात कर रहा है। उर्फी के एक फैन ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट किया, 'ये बहुत गलत है'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे आपके लिए बुरा लग रहा है'। एक अन्य यूजर ने तो उर्फी को पुणे शिफ्ट होने की बात कह दी।

    यह भी पढ़ें: Urfi Javed Video: उर्फी ने इस बार कर डाली हद, गार्बेज बैग से बना डाली अपने लिए ड्रेस, देखकर लोगों ने पकड़ा सिर

    यह भी पढ़ें: Oscar Nominations 2023: नॉमिनेशन्स की हुई घोषणा, ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में 'नाटू नाटू' की एंट्री