Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urfi Javed: छोटे कपड़ों के चलते उर्फी को रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 08:25 PM (IST)

    Urfi Javed New Post उर्फी जावेद पिछले कुछ सालों से अपने बोल्ड फैशन के चलते दुनिया भर में फेमस हो चुकी है। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी नई-नई तस्वीर और वीडियो साझा करती है। इस फैशन के चलते कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।

    Hero Image
    Urfi Javed, Urfi Javed New Post, Urfi ban in mumbai restaurant

     नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed New Post: अजीबो गरीब स्टाइल के चलते चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद  (Urfi Javed) आज दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है। हालांकि, अदाकारा को अपने इस फैशन के चलते कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं।  वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसी घटना घटी, जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्टोरेंट में नहीं हुई उर्फी की एंट्री

    उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है, 'मुंबई वालों, क्या ये वाकई 21वीं शताब्दी है? मुझे आज एक रेस्टोरेंट में घुसने से मना कर दिया। अगर आप मेरी फैशन च्वाइस को पसंद नहीं करते तो ठीक है, लेकिन आप मेरे साथ अलग बर्ताव तो नहीं कर सकते हैं। अगर आप फिर भी करते हैं तो खुलकर मानिए, फालतू के बहाने मत बनाइए। एक्ट्रेस ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लिया है।

    अबू जानी और संदीप खोसला संग किया काम

    बता दें, उर्फी अब धीरे-धीरे अपने सपनों को पूरा करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस अपने इसी फैशन के चलते बॉलीवुड के दो मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ काम कर चुकी है। उर्फी ने इन डिजाइनर की फैशन वीडियो Mera Noor Hai Mashhoor में काम किया था।

    हॉलीवुड स्टार्स उर्फी को करते है फॉलो

    बीते दिनों खबरें थी कि- उर्फी जावेद कोलंबिया सिंगर करोल जी (Karol G) के साथ काम करने वाली हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी पहली इंडियन हैं जिसे करोल जी फॉलो कर रही हैं। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।