Urfi Javed Dance: उर्फी जावेद ने क्लब में किया जबरदस्त डांस, फैंस बोले- आग लगा दी
उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी ड्रेस और डांस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन दिनों उर्फी पुणे में हैं इसी बीच उनका एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमे उर्फी एक क्लब में जमकर डांस कर रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed Dance Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस और बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती हैं। वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे उर्फी एक क्लब में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने पोस्ट किया है।
उर्फी जावेद डांस वीडियो
#urfijaved Dance in Pune club 💃💃📽️🎤 @ pic.twitter.com/ZKimwrwLLx
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) September 18, 2022
ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में उर्फी पुणे के एक क्लब में खूब डांस करती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे की खुशी बता रही है वो अपने मी-टाइम को काफी एन्जॉय कर रही है। इस दौरान उर्फी के आस-पास कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं जो उनसे दूर खड़े होकर उनका डांस देख रहे हैं। इस बार उर्फी जावेद ने जो अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट किया है, वो शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। इस डेयरिंग ब्रालेट को उर्फी ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है। उनका ये डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब तक उनके इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
फिल्म स्क्रीनिंग में दिखा था अतरंगी अंदाज
#urfijaved spotted at PVR 📽️😍🕵️ @viralbhayani77 pic.twitter.com/98Fh1D3SxR
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) September 15, 2022
हाल ही में एक्ट्रेस 'मिडिल क्लास लव' की स्क्रीनिंग में पहुंची थी। जहां उन्होंने अपने अतरंगी आउटफिट से फैन्स के होश उड़ाए थे। इस दौरान उर्फी व्हाइट क्रॉप टॉप और पर्पल कलर का लोवर पहना था, लेकिन खास बात यह है कि इस आउटफिट में उर्फी जावेद की बिकनी साफ नजर आ रही थी। उर्फी जावेद के इस लुक कुछ कई लोगों ने काफी पसंद आता है, तो कुछ यूजर्स ने जमकर ट्रोलिंग की थी। उर्फी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 12.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। आपको बता दें, उर्फी जावेद ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ सहित कई टेलीविजन शोज में नजर आ चुकी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।