Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Movies In March: मर्डर मुबारक से हनुमैन और भ्रमयुगम तक, मार्च में ओटीटी पर सस्पेंस-हॉरर-थ्रिल की भरपूर डोज

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 12:33 PM (IST)

    March में ओटीटी पर मनोरंजन की तगड़ी खुराक मिलने वाली है। अगर आप इस महीने एक्शन हॉरर रोमांस और कॉमेडी से भरी फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए मार्च में ओटीटी पर आने वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें कौन सी फिल्म कब आ रही है सारी डिटेल्स हैं।

    Hero Image
    मार्च में ओटीटी पर आ रहीं यह फिल्में। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्च में ओटीटी प्लेटफॉर्म सिनेमाघरों को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। नई फिल्मों का प्रीमियर ओटीटी पर हो रहा है तो ऐसी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं, जो सिनेमाघरों में पहले आ चुकी हैं। 

    बढ़ती लोकप्रियता के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का जरूरी साधन बनते जा रहे हैं। देश में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव समेत दर्जनों छोटे-बड़े ओटीटी ऐप्स हैं, जिन पर निरंतर विभिन्न भाषाओं का कंटेंट प्रसारित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च में ओटीटी पर आने वाली फिल्मों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। किस प्लेटफॉर्म पर कब कौन सी फिल्म रिलीज होगी, इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।

    ईगल (Eagle)

    रवि तेजा और काव्या थापर स्टारर मिस्ट्री थ्रिलर 'ईगल' 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कार्तिक गट्टमनेनी निर्देशित इस फिल्म ने तेलुगु भाषा में ओटीटी पर दस्तक दे दी है।  

    रिलीज डेट- एक मार्च

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    Eagle

    यह भी पढ़ें- Mr Bachchan First Look: रवि तेजा की फिल्म 'मिस्टर बच्चन' का पोस्टर रिलीज, हू-ब-हू बिग बी की तरह आए नजर

    माइ नेम इज लो किवान (My Name is Loh Kiwan)

    आई मेट लो किवान किताब पर आधारित कोरियन फिल्म 'माइ नेम इज लो किवान' का निर्देशन किम ही जिन (Kim Hee-jin) ने किया है। फिल्म में 2 घंटे 11 मिनट की इस फिल्म में सॉन जून्ग-की (Song Joong-ki) और चोई सुंग-यून (Choi Sung-eun) ने अहम भूमिका निभाई है। यह कोरियन भाषा में स्ट्रीम हो रही है।

    रिलीज डेट- एक मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    नेपोलियन (Napoleon)

    नेपोलियन बोनापार्ट की बायोपिक 'नेपोलियन' पिछले साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएटर्स में रिलीज के चार महीने बाद यह फ्रेंच फिल्म ओटीटी पर इंगलिश और फ्रेंच भाषा पर रिलीज हो गई है। 

    रिलीज डेट- एक मार्च

    प्लेटफॉर्म-  एप्पल टीवी

    नाइट स्विम (Night Swim)

    अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको 1 घंटे और 38 मिनट की फिल्म 'नाइट स्विम' को जरूर देखना चाहिए। यह फिल्म 5 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

    रिलीज डेट- एक मार्च

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    प्रिसिला (Priscilla)

    1 घंटे 50 मिनट की यह फिल्म पांच महीने बाद ओटीटी पर आई है। रोमांस से भरी सोफिया कपोला की यह फिल्म इंगलिश में ओटीटी पर उपलब्ध है। 

    रिलीज डेट- एक मार्च

    प्लेटफॉर्म- मूबी

    Priscilla Movie

    यह भी पढ़ें- Netflix Web series 2024: हो जाइए रेडी! नेटफ्लिक्स पर आएगी सीरीज की बाढ़, कोटा फैक्ट्री सहित इनके नए सीजंस का एलान

    स्पेसमेन (Spaceman)

    साइंस फिक्शन 'स्पेसमैन' आज ओटीटी पर आ गई है। 1 घंटे 49 मिनट की यह फिल्म 2017 में इसी नाम से आई नोवेल पर आधारित है। 

    रिलीज डेट- एक मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    एरिगिल (Argylle)

    हेनरी कैविल और ब्राइस डलास हॉवर्ड स्टारर एक्शन-कॉमेडी 'एरिगिल' मूवी 2 घंटे 19 मिनट की है। इंगलिश में मौजूद यह फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। 

    रिलीज डेट- 5 मार्च

    प्लेटफॉर्म- एप्पल आइट्यून

    Argylle

    ब्लैकबेरी (BlackBerry)

    कनाडाई डॉक्यूमेंट्री ब्लैकबेरी स्मार्टफोन का यूज और उसकी वजह से हो रहे नुकसान पर आधारित है। यह इंगलिश में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 

    रिलीज डेट- 6 मार्च

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    रिकी स्टेनिकी (Ricky Stanicky)

    कॉमेडी से भरी फिल्म 'रिकी स्टेनिकी' सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन पीटर फैरेली ने किया है। 

    रिलीज डेट- 7 मार्च

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    लाल सलाम (Lal Salaam)

    रजनीकांत स्टारर 'लाल सलाम' 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 20 दिन बाद फिल्म फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। 

    रिलीज डेट- 8 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    डैमसेल (Damsel)

    मिली बॉबी ब्राउन स्टारर 'डैमसेल' मूवी में दिखाया जाएगा कि कैसे एक महिला राजकुमार से शादी करके एक जाल में फंस जाती है।

    रिलीज डेट- 8 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    हनुमैन (HanuMan)

    2024 की सुपरहिट फिल्मों में से एक तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमैन' भी ओटीटी पर दस्तक दे रही है। सुपरहीरो बेस्ड मूवी का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है।

    रिलीज डेट- 8 मार्च

    प्लेटफॉर्म- जी5

    यह भी पढ़ें- HanuMan के सीक्वल में Yash नहीं बनेंगे 'हनुमान', केजीएफ स्टार अपनी इस फिल्म पर कर रहे हैं फोकस

    लवर (Lover)

    रोमांटिक फिल्म 'लवर' में दो प्यार करने वाले 6 साल के रिश्ते के बाद अलग हो जाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु राम व्यास ने किया है। 

    रिलीज डेट- 8 मार्च

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)

    कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की सस्पेंस थ्रिलर 'मेरी क्रिसमस' दो महीने बाद ओटीटी पर आ रही है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।

    रिलीज डेट- 8 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    यात्रा 2 (Yatra 2)

    8 फरवरी को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म यात्रा 2 में ममूटी, जीवा, महेश मंजरेकर और केतकी नारायण ने अहम भूमिका निभाई थी। 

    रिलीज डेट- 8 मार्च

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो 

    जीसस रिवॉल्यूशन (Jesus Revolution)

    जॉन एर्विन निर्देशन जीसस रिवॉल्यूशन की फिल्म एक साल बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही है। 

    रिलीज डेट- 12 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    24 आवर्स विद गैस्पर (24 Hours with Gaspar)

    '24 आवर्स विद गैस्पर' नाम से आई नोवेल पर बनी यह फिल्म क्राइम थ्रिलर है, जिसे योसेप अन्गी नोएन ने निर्देशित किया है।

    रिलीज डेट- 14 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    मर्डर मुबारक (Murder Mubarak)

    सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की मिस्ट्री थ्रिलर मर्डर मुबारक में करिश्मा कपूर, करिश्मा कपूर, जाह्नवी कपूर और विजय वर्मा अहम भूमिका में हैं।

    रिलीज डेट- 15 मार्च

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    आइरिश विश (Irish Wish)

    कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्म 'आइरिश विश' लिंडसे लोहा और अलेक्जेंडर व्लाहोस मुख्य भूमिका में हैं।

    रिलीज डेट- 15 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    ऊरू पेरू भैरवकोना (Ooru Peru Bhairavakona)

    तेलुगु थ्रिलर ऊरू पेरू भैरवकोना वी आनंद के निर्देशन में बनी है। फिल्म को 16 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया था। अब यह ओटीटी पर आ रही है। 

    रिलीज डेट- 15 मार्च

    प्लेटफॉर्म- जी5

    भ्रमयुगम

    15 मार्च को सोनीलिव पर ममूटी स्टारर भ्रमयुगम आ रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। यह हॉरर फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में शूट की गई है। 

    3 बॉडी प्रॉब्लम (3 Body Problem)

    साइंस फिक्शन फिल्म 3 बॉडी प्रॉब्लम नेटफ्लिक्स की आने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसका निर्देशन रामिन जावड़ी ने किया है। 

    रिलीज डेट- 21 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    ए वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)

    सारा अली खान की मच अवेटेड फिल्म ए वतन मेरे वतन में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है।

    रिलीज डेट- 21 मार्च

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    फाइटर (Fighter)

    सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब कारोबार किया था। 

    रिलीज डेट- 21 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    ओपेनहाइमर (Oppenheimer)

    साल 2023 की सुपरहिट फिल्म ओपेनहाइमर को क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सिलियन मर्फी ने अहम भूमिका निभाई थी।

    रिलीज डेट- 21 मार्च

    प्लेटफॉर्म- जिओ सिनेमा

    रोड हाउस (Road House)

    एक्शन थ्रिलर 'रोड हाउस' 1989 में इसी नाम की फिल्म की पुनर्कल्पना है। इसका निर्देशन Doug Liman ने किया है।

    रिलीज डेट- 21 मार्च

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    शर्ली (Shirley)

    रेजिना किंग स्टारर 'शर्ली' का निर्देशन जॉन रिडले ने किया है। इस फिल्म में पहली अश्वेत कांग्रेस महिला और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चर्ली चिशोल्म (Shirley Chisholm) की जर्नी दिखाई जाएगी। 

    रिलीज डेट- 22 मार्च

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    एनोटमी ऑफ अ फॉल (Anatomy of a Fall)

    क्राइम थ्रिलर मूवी 'एनोटमी ऑफ अ फॉल' में एक महिला पर अपने पति की हत्या का आरोप होता है और उसका गवाह है उसका अंधा बेटा। 

    रिलीज डेट- 22 मार्च

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार