Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif ने किया खुलासा, बताया Merry Christmas के लिए इस शख्स से मिला सबसे अच्छा रिएक्शन

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:27 PM (IST)

    फिल्म मैरी क्रिसमस में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस सेशन में उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया और साथ ही यह भी बताया कि मैरी क्रिसमस के लिए उन्हें सबसे अच्छी प्रतिक्रिया किससे मिली।

    Hero Image
    इस शख्स से मिली सबसे अच्छी प्रतिक्रिया (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस सेशन में उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के लिए मिली सबसे अच्छी प्रतिक्रिया के बारे में भी इस सेशन के दौरान बताया है।

    यह भी पढ़ें: Vijay Sethupathi ने Katrina Kaif के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, 'मैरी क्रिसमस' टीम की ये तस्वीरें आईं सामने

    इस शख्स से मिली सबसे अच्छी प्रतिक्रिया

    कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। फैंस ने इस दौरान उनसे कई सवाल किए। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने विक्की कौशल और उनके परिवार के बारे में भी पूछे गए फैंस के सभी सवालों के जवाब दिए।

    जब इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा गया कि उनकी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के लिए उन्हें सबसे अच्छी प्रतिक्रिया क्या मिली। इसका जवाब देते हुए कटरीना ने फिल्म के प्रीमियर पर विक्की कौशल की उन्हें हग करते हुए वाली एक तस्वीर शेयर की और लिखा 'झप्पी फ्रॉम हब्बी'।

    ठीक-ठाक कर रही है कमाई

    श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। दोनों ने पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया है। वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें, तो सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार 6 दिन में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.86 करोड़ का कारोबार किया है।

    क्या है फिल्म की कहानी

    फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की कहानी मर्डर मिस्ट्री है। क्रिसमस की एक रात मारिया यानी कटरीना और अल्बर्ट यानी विजय की मुलाकात होती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं। इसके बाद एक मर्डर मिस्ट्री उनकी जिंदगी में तूफान ला देती है।

    यह भी पढ़ें: Vijay Sethupathi Birthday: ओटीटी पर देखें विजय सेतुपति की Top Rated फिल्में, एक के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड