Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के लिए चुनौती बनने वाली हैं ये 5 फिल्में, आना वाले साल होगा और भी खतरनाक

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 07:57 PM (IST)

    Pushpa 2 ने अपनी रिलीज के बाद से ही दुनियाभर में सुनामी ला दी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। इस तरह से इसने बाहुबली आरआर जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म अब दोगुनी स्पीड से आगे बढ़ रही है और रिलीज के दो हफ्ते बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

    Hero Image
    टूट जाएगा पुष्पा 2 का रिकॉर्ड (Photo: Jagran Online)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में भी जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी है। अपने दूसरे शनिवार को फिल्म ने 63.3 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। इसके बाद रविवार का कलेक्शन और भी चौंकाने वाला रहा। फिल्म ने 76.6 करोड़ रुपये की कुल कमाई की। इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 943.77 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं केवल हिंदी बेल्ट की बात करें तो फिल्म ने 12 दिनों में 573 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई फिल्मों को छोड़ चुकी है पीछे

    दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर,फिल्म ने 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। यह बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को पछाड़कर दूसरी नहीं तो कम से कम भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। फिलहाल पुष्पा 2 जिस तरह का बिजनेस कर रही है, ऐसा लगता है कि ज्यादातर भारतीय फिल्मों के लिए इसकी बराबरी करना असंभव होगा।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Review: सच में वाइल्ड फायर निकला 'पुष्पाराज', जबरदस्त है Allu Arjun की फिल्म का सीक्वल

    लेकिन आने वाले साल में बॉक्स ऑफिस पर 5 ऐसी फिल्मों का बोलबाला होगा जो पुष्पा 2 के रिकॉर्ड को तोड़ने की ताकत रखती हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं विस्तार से।

    वॉर 2

    वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगले साल रिलीज होगी। वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर इसलिए भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि इसमें हिंदी और तेलुगु फिल्म के दो सबसे बड़े सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं जिसमें रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर का नाम शामिल है। यह दमदार एक्शन फिल्म होने वाली है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

    रामायण

    रणबीर कपूर, साईं पल्लवी, यश और सनी देओल स्टारर इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। रामायण को भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। इसके वीएफएक्स और भी शानदार होने वाले हैं क्योंकि इसके लिए वर्ल्ड क्लास में शामिल लोगों की मदद ली जा रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस क्रैश कर सकती है।

    एनिमल पार्क

    संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ए-रेटेड ब्लॉकबस्टर बन गई। इसी के बाद से ही सिने प्रेमियो के बीच इसका सीक्वल देखने की होड़ थी। इस फिल्म में राणबीर कपूर डबल रोल में नजर आने वाले हैं।

    पुष्पा 3: द रैम्पेज

    जैसा कि शोले में गब्बर सिंह कहते हैं, "गब्बर को सिर्फ एक ही आदमी हारा सकता है...खुद गब्बर।" जहां पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया, वहीं पुष्पा 3 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म हो सकती है। आने फिल्म की कहानी तगड़ी हुई तो ये अपनी पहली दो फ्रेंचाइजी को बड़े आराम से पीछे छोड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें: Upcoming Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक, बेबी जॉन संग Singham Again का होगा तांडव, रिलीज होंगे ये थ्रिलर