'इस बार कपड़ों की वजह से नहीं...'The Traitors की विनर Uorfi Javed को क्यों मिल रही गालियां और धमकी भरे संदेश?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट किएटर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने रियलिटी शो द ट्रेटर्स जीत लिया है। शो में आए 20 सेलेब्स को हराने के बाद उर्फी और निकिता लूथर ने इस शो का टाइटल अपने नाम किया। लेकिन उर्फी के ये जीत कई लोगों को बर्दाशत नहीं हुई और उन्होंने एक्ट्रेस को धमकी भरे मैसेज भेजना शुरू कर दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) और निकिता लूथर ने 3 जुलाई को रियलिटी गेम शो, द ट्रेटर्स (The Traitors) जीत लिया। उन्होंने हर्ष गुजराल और पूरव झा को हराकर ये जीत हासिल की।
हर्ष गुजराल को पछाड़कर जीती ट्रॉफी
हालांकि हर्ष गुजराल और पूरव झा के फैंस को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और वो उर्फी को भद्दे मैसेज और दुष्कर्म की धमकियां देने लगे। उर्फी ने सोशल मीडिया पर हेटर्स के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी नफरत उन्हें रोक नहीं पाएगी। उर्फी को ज्यादातर धमकी भरे मैसेज मिले। कुछ ट्रोल्स ने उन्हें धोखेबाज और प्रॉस्टीट्यूट जैसे नामों से पुकारा।
यह भी पढ़ें: Cannes नहीं जा पाईं Uorfi Javed तो मुंबई में ही दिखाया सबसे हटके रेड कारपेट लुक, यूजर्स बोले- 'टैलेंटेड तो है'
उर्फी ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
गालियों भरे मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, "जब आपको किसी लड़की का किया कुछ पसंद नहीं आता है तो बस उसके इनबॉक्स में 'R' शब्द ड्राप कर दें। यह पहली बार नहीं है जब मुझे इस तरह से धमकाया या गाली दी गई हो, लेकिन इस बार यह मेरे कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एक शो जीता था। सोचकर देखिए कि आप इतना गिर चुके हैं कि जब आपका पसंदीदा खिलाड़ी नहीं जीतता है तो आप गाली-गलौज और धमकी देने लगते हैं। ये मेरे द्वारा अपलोड किए गए सबसे अच्छे मैसेज हैं।"
"मैं चाहे कुछ भी करूं, लोगों को सिर्फ नफरत करना और गाली देना पसंद है। हर्ष को न निकलती तो प्यार में अंधी, हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज। पूरव को जीतने देती तो बेवकूफ, जीतने नहीं दिया तो धोखेबाज। नफरत ने मुझे पहले कभी नहीं रोका, यह अब कभी नहीं रोकेगी।"
View this post on Instagram
इन सेलेब्स ने किया उर्फी को सपोर्ट
पोस्ट डालने के तुरंत बाद, पूरव ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में उसे रिपोस्ट करते हुए लिखा,"यह पूरी तरह से गलत है। किसी को कुछ भी बोलना ये गलत है यार...दोस्तों उर्फी को थोड़ा प्यार दिखाओ।" उन्होंने उर्फी को अपना सपोर्ट दिखाते हुए कहा,"आपका प्यार हमें खुशी और प्रेरणा देता है।" अर्जुन बिजलानी ने लिखा,"दुखद। तुम ठीक कर रही हो। आगे बढ़ते रहें।" अरिजीत तनेजा ने टिप्पणी की, "नफरत आपको रोक नहीं सकती! तू बिल्कुल सही है।"
क्या थी पुरस्कार राशि?
उर्फी जावेद ने निकिता लूथर के साथ द ट्रेटर्स जीता। दोनों ने 70.05 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती। 20 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ अमेजन प्राइम वीडियो शो एक रोमांचक फिनाले के साथ समाप्त हुआ, जहां इस जोड़ी ने कॉमेडियन हर्ष गुजराल को हराकर खिताब जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।