Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किन्नी टैरिफ चाहिए...' सलमान खान के बाद Badshah ने ट्रंप पर कसा तंज, US कॉन्सर्ट में गूंज उठी तालियां

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:20 PM (IST)

    Badshah Mocks Trump गायक और रैपर बादशाह अपने अनफिनिश्ड यूएसए टूर के साथ पूरे नॉर्थ अमेरिका में धूम मचा रहे हैं हर मंच को म्यूजिक डांस और हंसी से भरपूर पार्टी में बदल रहे हैं। अपने हालिया न्यू जर्सी शो में उन्होंने इसे एक बार फिर साबित कर दिया जब उन्होंने गाने के बीच में एक मजेदार राजनीतिक चुटकुला सुनाया जिससे दर्शक झूम उठे।

    Hero Image
    सलमान के बाद बादशाह ने ट्रंप पर कसा तंज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बादशाह का 'अनफिनिश्ड यूएसए टूर' धूम मचा रहा है। उन्होंने हाल ही में न्यू जर्सी के एक शो के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर मजाक उड़ाया था। कुछ वक्त पहले सलमान खान ने भी ट्रंप की शांति पुरस्कार की इच्छा की आलोचना की थी। जिसके बाद अब बादशाह ने भी ट्रंप पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादशाह ने ट्रंप पर साधा निशाना

    बॉलीवुड फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का फैन्स का पसंदीदा गाना 'तारीफां' गाते हुए, बादशाह ने अचानक गाने की एक मशहूर लाइन बदल दी। पहले वे 'किन्नियां तारीफें चाहीदी ऐ तेनु' (कितनी तारीफें चाहिए) गा रहे थे, लेकिन उन्होंने बड़ी चतुराई से उसे बदलकर 'किन्नी टैरिफ चाहीदी ट्रंप को' (ट्रंप को कितना टैरिफ चाहिए) कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चल रही टैरिफ बहस पर रैपर के मजाकिया अंदाज का आनंद लेते हुए, भीड़ हंसी और खूब तालियां बजाईं।

    यह भी पढ़ें- The Bads of Bollywood Trailer: करण जौहर की मूवी को लेकर छिड़ा विवाद, ट्रेलर में छिपे प्रिव्यू से ज्यादा सरप्राइज

    सलमान खान ने भी कसा था तंजा

    कुछ दिन पहले, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष किया था। बिग बॉस 19 के घर में चर्चा के दौरान, खान ने कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार होने वाले झगड़ों की तुलना वर्ल्ड पॉलीटिक्स से की थी। फरहाना भट्ट और नीलम गिरी के बीच बार-बार टकराव हो रहा था, और फरहाना खुद को पीस एक्टिविस्ट कहती थीं। खान ने बिना किसी हिचकिचाहट के पूछा, 'ये क्या हो रहा है पूरी दुनिया में। जो सबसे ज्यादा मुसीबत फंसा रहे हैं, उन्हें शांति पुरस्कार चाहिए। इस कमेंट को ट्रंप पर कटाक्ष के तौर पर देखा गया था।

    बादशाह की बात करें तो, अपने कॉन्सर्ट के अलावा, वह अपने हालिया एल्बम 'एक था राजा' की सफलता का भी जश्न मना रहे हैं, जिसमें 'गॉड डैम', 'जवाब' और 'खुशनुमा' जैसे हिट गाने शामिल हैं। इसके अलावा फैंस उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से भी इंप्रेस हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने ओजेम्पिक नहीं बल्कि अनुशासित आहार और व्यायाम के जरिए 20 किलो वजन कम किया है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan ने अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump पर कसा तंज? एक्टर ने कहा- 'जो सबसे ज्यादा ट्रबल फैला रहे...'