Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज को मिलेगी हरी झंडी! मेकर्स ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

    Udaipur Files Releases अभिनेता विजय राज की आने वाली फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर मौजूदा समय में विवाद छिड़ा हुआ है। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। अब मूवी के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले पर सुनवाई की मांग की है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म उदयपुर फाइल्स विवाद (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की फिल्मों का कानून पचड़े में फंसने का मामला नया नहीं है। अक्सर देखा गया है कि कई फिल्में रिलीज और विवादित कंटेंट को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ जाती हैं। मौजूदा समय में अभिनेता विजय राज की आने वाली फिल्म उदयपुर फाइल्स भी अपनी रिलीज को लेकर विवादों में बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेशनुसार इस मूवी की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। अब उदयपुर फाइल्स के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और मामले पर दोबारा से सुनवाई की मांग की है। 

    उदयपुर फाइल्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई 

    फिल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता गौरव भाटिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका मानना है कि उनकी फिल्म कोई ऐसे मुद्दे पर नहीं बनी है, जिसके बारे में किसी को जानकारी न हो।

    यह भी पढ़ें- कंट्रोवर्सी की वजह से थिएटर्स में बैन हुईं ये 7 फिल्में, OTT पर धड़ल्ले से देखी गईं ये थ्रिलर

    हमारी फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें कन्हैया लाल जैसे मासूम दर्जी की हत्या का मामला दिखाया है। जो साफतौर पर जीवन के मौलिक अधिकारों का हनन है। इस तरह से उदयपुर फाइल्स के मेकर्स की तरफ से वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील पेश की है।

    जिस पर अदालत ने दोबारा से सुनवाई की मांग को स्वीकार लिया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या उदयपुर फाइल्स की रिलीज को सर्वोच्च न्यायलय की तरफ से हरी झंडी मिलती है या नहीं। इससे पहले 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर दिल्ली उच्च न्यायलय ने रोक लगाने आदेश 12 घंंटे पहले दिया था, जबकि उसकी अगले दिन 11 जुलाई को इसे रिलीज किया जाना था।

    किस पर आधारित है फिल्म

    उदयपुर फाइल्स 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू के हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। जिसमें दूसरे समुदाय के दो लोगों ने मिलकर गला काटकर उनको मौत के घाट उतार दिया था। अब निर्माता अमित जानी ने निर्देशक संग मिलकर इस हत्याकांड को फिल्म का रूप दिया है, जो सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तरस रही है। 

    यह भी पढ़ें- Udaipur Files: आज रिलीज नहीं होगी उदयपुर फाइल्स, हाई कोर्ट ने लगाई रोक; सिब्बल ने समुदाय को लेकर दिया बयान