Twinkle Khanna On Directing Akshay Kumar: 'मैं अक्षय कुमार की रियल लाइफ में ही डायरेक्टर ठीक हूं' – ट्विंकल खन्नाl
Twinkle Khanna On Directing Akshay Kumar अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बहुत शानदार लगती हैl दोनों एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते नजर आते है।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने इस बात का खुलासा किया कि वह अपने पति अक्षय कुमार की असल जीवन में ही निर्देशक बनकर खुश है और वह नहीं चाहती कि वह अक्षय कुमार को फिल्मों में निर्देशित करेंl फिल्म अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह अक्षय कुमार को लेकर बन रही किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं करना चाहतीl
इस बारे में बताते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘मैं अक्सर अपने पति को असल जीवन में निर्देशन कर रही हूंl इसके चलते अब मैं उनकी रियल लाइफ में डायरेक्टर नहीं बनना चाहतीl यकीन मानिए यह बहुत टेढ़ा काम हैl’
View this post on Instagram
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बहुत शानदार हैl दोनों एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हैं। ट्विंकल खन्ना जल्द अपनी एक नई वेबसाइट लेकर आ रही हैl इसका नाम उन्होंने ट्वीक रखा हैl इस वेबसाइट के माध्यम से वह अपने प्रशंसकों के और नजदीक आएंगी और उनसे जुड़ेंगी। इसके माध्यम से वह कई विषयों पर अपनी बात रखेंगी और इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगेl
View this post on Instagram
इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट का आइडिया उन्हें फिल्म पैडमैन के दौरान आयाl उन्होंने समझा कि ऐसी कई महिलाएं हैं, जो उनसे जुड़ना चाहती हैंl इसके चलते उन्होंने एक ऐसा प्लेटफार्म बनाने का निश्चय कियाl इसके चलते अन्य महिलाएं भी उनसे इसके माध्यम से जुड़ सकेंl ट्विंकल खन्ना ने आगे यह भी कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से वह महिलाओं की आवाज बनना चाहती हैl ट्विंकल खन्ना की फिल्म पैडमैन को कई लोगों ने सराहा थाl
यह भी पढ़ें: Bole Chudiyan Teaser: नवाजुद्दीन ने शेयर किया फिल्म का टीजर, 'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भी आई नजर
इस फिल्म में अक्षय कुमार की अहम भूमिका थीl इस फिल्म के माध्यम से ट्विंकल खन्ना ने बतौर निर्माता फिल्मों में डेब्यू किया थाl इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया थाl
फोटो क्रेडिट - ट्विंकल खन्ना instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।