Bole Chudiyan Teaser: नवाजुद्दीन ने शेयर किया फिल्म का टीजर, 'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भी आई नजर
Bole Chudiyan Teaser यह पहली बार होगा जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया एक साथ काम करेंगेl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अगली फिल्म बोले चूड़ियां की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की हैl इसमें वह तमन्ना भाटिया के साथ देखें जा सकते हैंl इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक चूड़ी बेचने वाली की भूमिका में नजर आएंगेl
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए बस रोमांस और फैमिली.. बोले चूड़ियां की झलक देखेंl’ इसके बाद उन्होंने इस गाने से जुड़े लोगों को हैश टैग किया हैl हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने स्वैगी चूड़ियां गाने को भी रिलीज किया थाl इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रैप किया हैl
View this post on Instagram
फिल्म बोले चूड़ियां में अनुराग कश्यप, राजपाल यादव और आदित्य श्रीवास्तव की भी अहम भूमिकाएं हैl इस फिल्म के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की बॉलीवुड में डेब्यू हो रही हैl वह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैंl हाल ही में फिल्म के क्रू ने अपना राजस्थान का शेड्यूल पूरा किया है और अब यह फिल्म मांडवा में शूट होने वाली हैl
यह पहली बार होगा जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया एक साथ काम करेंगेl इस फिल्म में पहले मौनी रॉय काम करने वाली थीl बाद में इस फिल्म में उनकी जगह तमन्ना भाटिया को लिया गयाl मौनी राय ने इस फिल्म में काम करने से एन वक्त पर मना कर दिया थाl हालांकि अब इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ तमन्ना भाटिया की जोड़ी नजर नजर आएगीl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में एक लंबा समय तय किया हैंl उन्होंने कई फिल्मों में दमदार अभिनय निभाया हैंl
यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor Malaika Arora Chemistry: मलाइका की ग्लैमरस फोटो पर अर्जुन ने किया ये कमेंट!
वहीं तमन्ना भाटिया फिल्म बाहुबली में नजर आई थींl इस फिल्म में उनके साथ फिल्म अभिनेता प्रभास की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत पसंद किया गया थाl
फोटो क्रेडिट – नवाजुद्दीन सिद्दीकी वीडियो ग्रैब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।