Twinkle Khanna ने खोला बॉलीवुड का राज, सेट पर मेल को-स्टार के आगे एक्ट्रेस के साथ हुआ था ऐसा बर्ताव
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उनके साथ मेल को-स्टार के आगे बर्ताव किया जाता था। उस वक्त उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनके साथ क्या हो रहा है। मगर बाद में उन्हें पता चला कि यह असमानता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में हीरोइनों के साथ पक्षपात की खबरें कोई नई नहीं है। हीरोइनों की तुलना में हीरो को सराखों पर रखा जाता है। उन्हें ज्यादा फीस और सुविधाएं मिलती हैं। हाल ही में, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी अपना एक किस्सा शेयर किया है।
सुपरस्टार राजेश खन्ना और दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा लेकिन ज्यादा देर तक वह यहां टिकी नहीं। उन्होंने अपने 20s के दिनों का किस्सा शेयर किया है, जब उनके को-स्टार को उनसे ज्यादा तवज्जो मिलती थी।
असमानता के बारे में नहीं जानती थीं ट्विंकल
बानु मुश्ताक के साथ बातचीत में ट्विंकल खन्ना ने कहा, "मैं जिंदगी में बहुत खुशकिस्मत रही कि मुझे कभी पितृसत्ता का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि मैं कभी किसी पुरुष के साथ नहीं रही। मैं एक ऐसे घर में पली-बढ़ी जहां सिर्फ महिलाएं ही रहती थीं- मेरी दादी, मेरी आंटियां। मुझे तब तक पता भी नहीं था कि असमानता होती है जब तक मैं फिल्मी दुनिया में नहीं आई।"
यह भी पढ़ें- Twinkle Khanna ने बताया पाकिस्तान को सबक सिखाने का फॉर्मूला, मावरा होकेन समेत इन सितारों पर कसा तंज
Photo Credit - X
हीरो से कम मिली तवज्जो
ट्विंकल खन्ना ने बताया कि कैसे उनके एक को-स्टार को लेट आने के बावजूद बड़ा कमरा और सुविधाएं मिलती थीं। उन्होंने कहा, "मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि यह पितृसत्ता है। मुझे तब भी यह एहसास नहीं हुआ, जब मेरा को-स्टार 12 बजे शूटिंग के लिए आता था, जब मुझे 9 बजे मेकअप करके वहां पहुचना होता था। मुझे बस यही लगता था कि वह ज्यादा सीनियर है। मुझे इसमें कोई फर्क नहीं दिखता था क्योंकि वह पुरुष है और मैं महिला। जब उन्हें बड़ा कमरा मिलता और मुझे छोटा कमरा मिलता, तो मैं भी यही सोचती थी। मुझे असमानता का ख्याल नहीं आता था, मुझे बस यही लगता था कि वह ज्यादा स्थापित और सीनियर है जबकि मैं नई हूं।"
Photo Credit - X
ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया कि वह जब 30s में गईं, तब उन्हें एहसास हुआ कि यह असमानता है। हालांकि, वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि वह महिलाओं के बीच पली-बढ़ीं। उन्होंने सब काम खुद से किया, चाहे कमाना हो या फिर कुछ और।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।