Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome 3: अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' में होगी इन दो कलाकारों की एंट्री, ये स्टार्स भी शामिल?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 09:07 AM (IST)

    Welcome 3 Star Cast पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम 3 की चर्चा इन दिनों तेज है। इस फिल्म के पार्ट 2 से अलग रहने वाले अक्षय कुमार वेलकम 3 में में वापसी कर रहे हैं। खास बात ये है कि उनके अलावा इस फिल्म में अन्य कई दमदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं जिनमें अब श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर का नाम भी शामिल होता दिख रहा है।

    Hero Image
    'वेलकम 3' में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगे ये कलाकार (Photo Credit-Social Media)

    नई दिल्ली जेएनएन: Akshay Kumar Welcome 3 Star Cast: मौजूदा समय में फिल्मों के सीक्वल और उनकी फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का दौर चल पड़ा है। हाल ही में 'गदर 2, ओह माय गॉड 2 और ड्रीम गर्ल 2' ने सफलता हासिल कर इस ट्रेंड को सफल साबित किया है। इतना ही नहीं कई फिल्में ऐसी रहीं हैं, जो पार्ट 3 और उनके बाद भी हिट रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी में अगला नाम वेलकम फ्रेंचाइजी का है, बीते महीने अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम 3' का ऐलान हुआ था। अब इस फिल्म के साथ श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे उम्दा कलाकारों का नाम जुड़ता दिख रहा है।

    'वेलकम 3' में नजर आ सकते हैं तुषार और श्रेयस

    अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर काफी अच्छे से जाने जाते हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'गोलमाल 5' में हमने इसे बखूबी देखा है। इस बीच अब पिंकविला की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म 'वेलकम 3' में भी तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आ सकती है।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'वेलकम टू द जंगल को एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म बनाने चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने तुषार और श्रेयस से संपर्क किया है। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

    बता दें कि साल 2007 में आई 'वेलकम' में अक्षय कुमार संग तमाम ऐसे कलाकार मौजूद थे, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। हालांकि वेलकम 2 यानी वेलकम बैक से अक्षय को रिप्लेस किया गया, लेकिन अब 'वेलकम 3' में उनकी वापसी तय है।

    'वेलकम 3' में मौजूद होंगी ये स्टार कास्ट

    अक्षय कुमार, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के अलावा 'वेलकम 3' के साथ अन्य दमदार बॉलीवुड कलाकारों के नाम भी जोड़े जा रहे हैं। इन सेलेब्स में संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस का नाम शामिल है।

    गौर करें इस मूवी की रिलीज डेट की ओर तो अगले साल क्रिसमस के मौके पर 'वेलकम 3' सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।