Kapkapii Teaser: हॉरर कॉमेडी के सागर में गोते लगाने आ रहे Shreyas Talpade और Tusshar Kapoor, छूट जाएगी हंसी
स्त्री 2 और मुंज्या जैसी फिल्मों के बाद बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। इसी को फॉलो करते हुए हाल ही में कई मेकर्स ने अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी की अनाउंसमेंट की। अब इस कड़ी में नाम जुड़ गया है कपकपी का। श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी स्क्रीन पर तहलका मचाने आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर कॉमेजी कपकपी का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर इतना जबरदस्त है कि ये आपके रोंगटे खड़े कर देगा। एक चिलिंग कॉमेडी जिसे देखकर वाकई आपकी कपकपी छूट जाएगी।
दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज
यह उस भूतिया रोलरकोस्टर राइड पर आपको ले जाएगी जिसमें आपको हंसी, डर, सुपरनेचुरल पॉवर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'इसकी शुरुआत एक खेल से हुई थी... अब यह उनके साथ खेल रहा है। एक हॉरर कॉमेडी जो आपकी हंसी को रोक देगी।'
यह भी पढ़ें: Wednesday 2 Teaser: कटे हाथ और जादुई शक्ति वाली सनकी लड़की फिर दिखाएगी कमाल, ओटीटी पर कब रिलीज होगी वेडनेसडे 2
ओइजा बोर्ड के साथ जुड़ी है फिल्म की कहानी
कपकपी का टीजर एक विचित्र दुनिया की झलक देता है जहां दोस्तों का एक समूह ओइजा बोर्ड के साथ खेलता है और गलती से एक मजेदार भूतिया घटना को अंजाम दे देता है। हास्य और डरावने रहस्य के अपने बेहतरीन मिश्रण के साथ, यह फिल्म अपनी बेहतरीन टैगलाइन "आत्मा जी दर्शन दो ना" पर खरी उतरती है। यह डरावनी, मूर्खतापूर्ण और गंभीर रूप से मनोरंजक है।
टीजर को सबसे मजबूत पार्ट तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की कॉमिक टाइमिंग है। दोनों के बीच की सालों बाद जबरदस्त केमिस्ट्री, देखने को मिलेगी।
फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर
वहीं कुछ फैंस को कपकपी के टीजर में एक मलयालम फिल्म की झलक मिली। फैंस इसकी तुलना हिट मलयालम फिल्म रोमानचम से करने लगे। जीतू माधवन द्वारा निर्देशित फिल्म में अर्जुन अशोकन, सौबिन शाहिर, अर्जुन अशोकन, सजिन गोपू, सिजू सनी, अबिन बिनो, अनंतरामन अजय और अफसल पी. एच. ने अभिनय किया है। यह फिल्म बेंगलुरु के एक पुरुष छात्रावास में स्थापित है जिसकी कहानी सात कुंवारे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो ओइजा बोर्ड के माध्यम से एक आत्मा को बुलाने की कोशिश करते हैं। फिल्म का साउंडट्रैक सुशीन श्याम द्वारा रचित था।
ब्रावो एंटरटेनमेंट के तहत जयेश पटेल और उमेश कुमार बंसल द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा जैसे कलाकारों से सजी है।
यह भी पढ़ें: नाग को सिखा दिया फैशन सेंस... कमाल! फिल्म Naagzilla का टीजर देख बोले यूजर्स- नहीं प्लीज नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।