Tushar Kalia ने गर्लफ्रेंड संग की गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
Tushar Kalia Wedding Photo कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बरमन (Triveni Barman) से शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर इस कपल की वेडिंग फोटोज जमकर वायरल हो रही है। खुद इस कपल ने भी फोटो शेयर की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Tushar Kalia Wedding Photo: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के विनर और बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) आखिरकार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बरमन (Triveni Barman) संग गुपचुप शादी कर ही ली। इसकी जानकारी खुद इस कपल ने फैंस को इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटो शेयर करके दी है।
पति-पत्नी बने तुषार और त्रिवेणी बरमन
तुषार कालिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन संग शादी की पहली फोटो शेयर की है। फोटो में कपल एक-दूसरे की आंखों में पूरी तरह खोए हुए नजर आ रहे हैं। शादी की फोटो शेयर करते हुए तुषार ने कैप्शन में लिखा, “ब्लेस्ड.”
रेड लहंगे में नजर आईं त्रिवेणी बरमन
इस कपल के वेडिंग लुक की बात करें तो दुल्हन त्रिवेणी ने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसपर गोल्ड धागों से कढ़ाई की हुई थी। इसपर उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वेलरी कैरी की हुई थी। गले में ग्रीन मोतियों वाला चोकर, झुमके, मांगटीका और नथ से अपने ब्राइडल लुक को त्रिवेणी ने कंप्लीट किया।
तो वहीं दूल्हे राजा तुषार कालिया ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। इसपर उन्होंने मैचिंग कलर के साफा और दोशाला से स्टाइल किया था। दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लग रही थी।
बीते साल की थी सगाई
इस फोटो में यह कपल मडंप में बैठा शादी की रस्में करता नजर आ रहा है। बता दे, इस कपल ने बीते साल अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थी। तब से फैंस कपल की शादी का इंतजार कर रहे थे। अब तुषार ने अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर करके सभी को सरप्राइज दे दिया है।
कौन हैं तुषार की पत्नी त्रिवेणी
तुषार कालिया की पत्नी त्रिवेणी फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। असम की रहने वाली त्रिवेणी ने इंडियन ब्यूटी पेजेंट’, 'मिस ग्लोइंग स्किन' और 'मिस एक्लेटिक' जैसे टाइटल का खिताब जीत चुकी हैं। वह 'FBB कलर्स फेमिना मिस इंडिया' की फाइनलिस्ट भी रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।