Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamita Shetty की फिल्म द टेनेंट का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, आत्मनिर्भर महिला की है कहानी

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 04:30 PM (IST)

    The Tenant Trailer Release शमिता शेट्टी की अपकमिंग फिल्म द टेनेंट (The Tenant) का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म कहानी एक मिडिल क्लास सोसायटी में रहने वाली किराए पर अकेली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है।

    Hero Image
    shamita shetty, the tenant, the tenant trailer released, the tenant released Date

     नई दिल्ली, जेएनएन। The Tenant Trailer Release: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पिछले काफी सालों से फिल्मी पर्दे से दूर रही। ऐसे में उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। एक्ट्रेस अब जल्द वापसी करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमिता शेट्टी की अपकमिंग फिल्म द टेनेंट  (The Tenant) का शानदार ट्रेलर सामने आया है। द टेनेंट एक लड़की की कहानी है जो मिडिल क्लास सोसायटी में अकेली किराए पर रहती है। जहां उनके कपड़े पहनने से लेकर चलने तक हर बात को लोग नोटिस करते हैं और तरह-तरह की बातें करते हैं।

    आत्मनिर्भर महिला के इर्द-गिर्द है कहनी

    'द टेनेंट' एक ऐसी फिल्म है, जिससे हर कोई रिलेट कर पाएगा। इसकी कहानी एक आत्मनिर्भर महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। इतना ही नहीं ट्रेलर में दिखाया गया है कि उस सोसायटी के कुछ कम उम्र के लड़कों को उस महिला में अपना क्रश दिखता है और हर कोई अपने मतलब से उससे बात करता है। इसके बाद सोसाइटी के लोग लड़की को बाहर निकालने की कोशिश में जुट जाते हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Shamita Shetty (@shamitashetty_official)

    इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

    सुश्रुत जैन द्वारा निर्देशित फिल्म ' द टेनेंट 'में शमिता के अलावा कई और कलाकार भी नजर आ रहे हैं। एक्टर स्वानंद किरकिरे, शीबा चड्ढा, अतुल श्रीवास्तव भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

    इन फिल्मों में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस

    शमिता शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, साल 2001 में फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से उन्हें रातोंरात शोहरत मिली थी, जिसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज 'ब्रो और ब्लैक विडोज' में भी अपने हुनर का जादू बिखेरा है। हाल ही में शमिता शेट्टी 'बिग बॉस 15' में नजर आईं।

    यह भी पढ़ें-  पेरेंट्स बनने के बाद कपूर खानदान के साथ पार्टी करते नजर आए आलिया-रणबीर, करिश्मा कपूर ने शेयर की खास तस्वीरें

    यह भी पढ़ें-  Bade Achhe Lagte Hain 2: दिशा-नकुल के शो छोड़ने के बाद 'झलक दिखला जा' की इस कंटेस्टेंट की हुई एंट्री