Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tushar Kalia Wedding: तुषार और त्रिवेणी ने शादी के बाद खेली 'अंगूठी ढूंढने वाली रस्म', जानें किसकी हुई जीत

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 07:19 PM (IST)

    कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन संग सात फेरे ले लिए है। इसी बीच अब इनका एक वेडिंग वीडियो सामने आया है जिसमे यह कपल शादी के बाद की रस्में करता नजर आ रहा है।

    Hero Image
    Tushar Kalia, Triveni Barman, Tushar Wedding Video, Ring Ceremony Video, Tushar Kalia Wedding, Triveni Barman Wedding

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tushar Kalia-Triveni Barman Wedding Video: बॉलीवुड में एक के बाद एक लगातार कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। एक तरह जहां अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबरें जोरो पर है। इसी बीच अब एक बड़ी हस्ति ने गुपचुप शादी रचा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन संग सात फेरे ले लिए है। सोशल मीडिया इस कपल की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। इसी बीच अब इनका एक वेडिंग वीडियो सामने आया है जिसमे यह कपल शादी के बाद की रस्में करता नजर आ रहा है।

    त्रिवेणी और तुषार की रिंग ढूंढने वाली रस्म

    इस वीडियो को तुषार के फैन पेज ने शेयर किया है, जिसमे शादी की हर रस्म को दिखाया गया है। हल्दी-मेहंदी सेरेमनी से लेकर वरमाला और फेरों तक सभी रस्मों को दिखाया गया है। इस वीडियो के आखिर में तुषार और त्रिवेणी की अंगूठी ढूंढने वाली रस्म को करते नजर आ रहे हैं। टेबल पर एक थाली में हाथ डालते हुए रिंग ढूंढ रहे हैं। इस दौरान दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस रस्म में त्रिवेणी की जीत होती है।


    View this post on Instagram

    A post shared by fan tushar Kalia (@thetusharkalia_86)

    तुषार और त्रिवेणी की मेहंदी फोटो

    तुषार-त्रिवेणी की शादी की तस्वीरों और वीडियोज के बीच मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने हाथों में एक दूसरे के नाम की मेहंदी लगवाई हुई है। इस दौरान दोनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। त्रिवेणी जहां व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं तो वही ंतुषार व्हाइट कुर्ते पजामे में हैडसम लग रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Tushar Kalia ने गर्लफ्रेंड संग की गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच सैलून के बाहर स्पॉट हुई अथिया शेट्टी, वेडिंग के सवाल पर यूं किया रिएक्ट