Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Death Case: अभिनेत्री की मौत पर बोले डॉक्टर- 'गर्दन के अलावा शरीर पर नहीं था कोई निशान'

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 10:56 PM (IST)

    Tunisha Death Case तुनिषा शर्मा के दाह संस्कार होने के बाद एफएंडबी अस्पताल के डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने खुलासा किया है कि मौत के बाद अभिनेत्री को उनके सहयोगियों द्वारा अस्पताल लाया गया था लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

    Hero Image
    Tunisha Death Case: doctor said on death of Tunisha sharma said there was no mark on body except neck

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Death Case: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में हर पल नया अपडेट सामने आ रहा है। अभिनत्री के दाह संस्कार के बाद अब एफएंडबी अस्पताल के एक डॉक्टर ने 24 दिसंबर को उस वक्त के बारे में जानकारी दी है, जब दिवंगत अभिनेत्री को उनके सहयोगियों द्वारा अस्पताल लाया गया था, लेकिन जब उनकी जांच की गई तो उस वक्त तक उनकी मौत हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईसीजी से हुई मौत की पुष्टि

    एफएंडबी अस्पताल के डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, उनका शव उनके सहयोगियों द्वारा अस्पताल में लाया गया था अभिनेत्री को 4 बजकर 20 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया था और करीब रात 9 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। उनकी मौत की पुष्टि ईसीजी से हुई थी।

    डॉक्टर ने आगे कहा, अभिनेत्री की गर्दम पर गहरे गला घोंटने के निशान के अलावा शरीर पर और कोई निशान नहीं मिला।

    पंचतत्व में विलीन हुईं अभिनेत्री

    शनिवार को मौत के बाद अब मंगलवार शाम को मीरा रोड स्थित शमशान घाट पर अभिनेत्री का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शक ने के लिए मीरा रोड स्थित घर पर रखा गया था, जहां तुनिषा को जानने वाले, साथ काम करने वाले साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। साथ ही लोगों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तुनिषा का श्रद्धांजलि अर्पित कीं।

    मां ने की शीजान के खिलाफ शिकायत

    आपको बता दें कि तुनिषा ने शनिवार 24 दिसंबर, 2022 को एक टीवी शो के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। तुनिषा का मौत की जानकारी मिलने के बाद उनकी मां ने अभिनेता शीजान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है या ये मर्डर है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

    पहले भी जुझ चुकी थीं डिप्रेशन से

    वहीं, एजेंसी की खबर की मानें तो तुनिषा शर्मा को कुछ महीने पहले एंग्जायटी अटैक आने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही बताया गया है कि एक्ट्रेस साल 2018 में भी डिप्रेशन और एंग्जायटी से पीड़ित थी।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan के फैंस को पड़ी ‘लाठी’, भाईजान के घर के बाहर बेकाबू भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज