Animal की सक्सेस से गदगद हुई Tripti Dimri ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैंने कभी नहीं सोचा था...'
Tripti Dimri On Animal Movie फिल्म एनिमल को लेकर अदाकारा तृप्ति डिमरी को जबरदस्त लाइमलाइट मिली है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस मूवी में जोया के रोल से एक्ट्रेस ने हर किसी का दिल जीता है। इस बीच एनिमल की सफलता को लेकर तृप्ति की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने ये भी बताया है कि इससे वह कैसा महसूस कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tripti Dimri On Animal Success: फिल्म एनिमल की सफलता का शोर सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जमकर मचा है। इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर, रश्मिका मंदान, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है।
खासतौर पर तृप्ति ने इस मूवी के जरिए जमकर लाइमलाइट बटोरी है। इस बीच एनिमल की सफलता को लेकर तृप्ति डिमरी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है और अदाकारा ने इस मामले पर खुलकर बात की है।
एनिमल की सफलता पर खुलकर बोलीं तृप्ति
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में जोया का किरदार अदा कर तृप्ति डिमरी ने हर किसी को प्रभावित किया है। इस मूवी में लिमिटेड स्क्रीन टाइम पीरियड में ही तृप्ति ने अपनी कमाल की अदाकारी का जलवा बिखेरा है।
इस बीच फिल्म की सफलता को लेकर तृप्ति ने अपना रिएक्शन दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई को हाल ही में तृप्ति ने लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा है-
#WATCH | Delhi | On the success of her film 'Animal', actor Triptii Dimri says, "I have got a very overwhelming response for 'Animal'. I thank my stars every night before I go to sleep for whatever has happened because I feel that I got lucky. I feel that it is a very special… pic.twitter.com/8kmh1QzFxv
— ANI (@ANI) January 24, 2024फिल्म एनिमल की सक्सेस को लेकर मुझे जबरदस्त पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है, इस कामयाबी के लिए मैं रात को सोने से पहले सितारों को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं। इसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं।
मेरे हिसाब से ये मेरी लाइफ का एक बेहद खास पल है, यह मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं इससे बहुत खुश और संतुष्ठ हूं। मुझे इस बात अनुमान था कि ये मूवी बंपर सक्सेस हासिल करेगी। लेकिन मेरे किरदार को लोग इतना ज्यादा पसंद इसके बारे में मैंने भी सोचा भी नहीं था।
इस तरह से तृप्ति डिमरी ने एनिमल की सफलता पर अपनी राय रखी है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति
रणबीर कपूर की एनिमल की सफलता से तृप्ति डिमरी की किस्मत चमक गई है। आने वाले समय में तृप्ति कई मूवीज में नजर आएंगी, जिनमें कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और विक्की कौशल की अनटाइटल मूवी का नाम शामिल हो सकता है। ऐसे में फैंस को तृप्ति डिमरी की इन मूवीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।