Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiya 3: कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने को तैयार तृप्ति डिमरी, 'भूल भुलैया 3' की स्टार कास्ट हुई फाइनल?

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 11:49 AM (IST)

    Bhool Bhulaiya 3 हिंदी फिल्मों के इतिहास में भूल भुलैया हॉरर और कॉमेडी के तड़के से भरपूर फिल्म है। इसके पहले दो पार्टस ब्लॉकबस्टर साबित हुए और अब तीसरे इंस्टॉलमेंट को फैंस के सामने हाजिर करने की देर है। मेकर्स ने भूल भुलैया 3 की अनाउंसमेंट कर दी है। कार्तिक आर्यन फिल्म के लीड एक्टर होंगे। अब फीमेल कास्ट पर एक अपडेट सामने आई है।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3: साल 2022 कार्तिक आर्यन के लिए काफी लकी साबित हुआ। इस साल रिलीज हुई उनकी सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सक्सेस मिली। खासकर 'भूल भुलैया 2', जिसने उनके करियर में चार चांद लगाने के साथ ही सीक्वल फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लगा दी। कार्तिक को फैंस 'आशिकी 3' में देखेंगे। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में 'भूल भुलैया 3' भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीमेल कास्ट हुई फाइनल

    हाल ही में कार्तिक की डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ फोटो सामने आई थी। मेकर्स ने फेमस हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी के सीक्वल को कन्फर्म किया है। मेल लीड फाइनल हो चुका है और अब बारी है फीमेल लीड स्टार कास्ट की। ऐसी चर्चा है कि कार्तिक इस बार एक ऐसी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे, जिनके साथ उनकी जोड़ी पहले कभी नहीं बनी। 

    नेशनल क्रश के साथ बनेगी कार्तिक आर्यन की जोड़ी?

    टेलीचक्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) 'भूल भुलैया 3' की फीमेल लीड होंगी। उनके अलावा इस थर्ड इंस्टॉलमेंट में विद्या बालन का भी नाम सामने आया है। वह एक्ट्रेस तब्बू वाला रोल प्ले कर सकती हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो रणबीर कपूर के बाद कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी का रोमांस देखने लायक होगा। फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में शुरू होगी।

    'आशिकी 3' के लिए जुड़ा था नाम

    इससे पहले तृप्ति डिमरी का नाम फेमस रोमांटिक फ्रेंचाइजी फिल्म 'आशिकी 3' के लिए सामने आया था। डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म मे कार्तिक आर्यन के साथ उनकी रोमांटिक जोड़ी बनने की चर्चा थी। हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने इस तरह की खबरों को महज अफवाह बताया। उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ कार्तिक ही फाइनल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटाकर Shah Rukh Khan ने लगाई हैट्रिक, किंग खान ने अकेले छापे इतने हजार करोड़