Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal से चमक गई Tripti Dimri की किस्मत, हाथ लगी कार्तिक आर्यन की ये बड़ी फिल्म

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 08:45 PM (IST)

    Tripti Dimri Upcoming Movies रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस मूवी के बाद से हर कोई एक्ट्रेस की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच तृप्ति डिमरी की अपकमिंग मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है जो एक्टर कार्तिक आर्यन से जुड़ा है।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस फरमाएंगी तृप्ति (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tripti Dimri In Kartik Aaryan Movie: हाल ही में फिल्म 'एनिमल' से तहलका मचाने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को भला कौन भूल सकता है। मौजूदा समस में तृप्ति डिमरी के नाम की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। रणबीर कपूर की एनिमल के बाद फैंस तृप्ति को जल्द से जल्द किसी अगली फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच खबर आ रही है कि 'भूल भुलैया 2' एक्टर कार्तिक आर्यन की एक बड़ी अपकमिंग मूवी में तृप्ति डिमरी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कार्तिक की उस फिल्म का नाम।

    इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी तृप्ति डिमरी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म को लेकर इस समय सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। इस बीच एक्ट्रेस के नेक्स्ट मूवी को लेकर ये बड़ा अपडेट फैंस की एक्साइटमेंट को हाई कर सकता है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग मूवी में एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकती हैं।

    खास बात ये है कि ये मूवी आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी 'आशिकी 3' होगी। लंबे समय से आशिकी 3 की लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में अब जब डायरेक्टर अनुराग बासु की इस फिल्म के साथ तृप्ति डिमरी का नाम जुड़ रहा है तो यकीनन तौर पर फैंस की उत्सुकता बढ़ना तो बनता है।

    हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन अगर वास्तविक ऐसा होता है तो 'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी के लिए ये काफी बड़ा ब्रेक है।

    कब रिलीज होगी 'आशिकी 3'

    बीते साल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन के हाथों आशिकी 3 फिल्म लगी। इससे पहले आशिकी के दो पार्ट सुपरहिट रहे हैं।

    इस बीच तृप्ति डिमरी का नाम आशिकी 3 से जुड़ने से सुर्खियां एक बार फिर से तेज हो गई हैं और फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अगले साल आशिकी 3 फिल्म ऑन द फ्लोर हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Animal Box Office Day 25: बॉक्स ऑफिस पर इतनी जल्दी हार नहीं मानेगी 'एनिमल', 25वें दिन की तगड़ी कमाई